IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, अब क्रिकेट ना खेलने का बना चुके हैं मन
Published - 13 Oct 2024, 10:43 AM
1.अजिंक्य रहाणे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/6IRTEd2vcEsc00LWJLZh.png)
2. चेतेश्वर पुजारा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/CvQqOS69K8Brj2sprBVs.png)
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया में वापसी के लिए चयनकर्ताओं का मुंह ताक रहे हैं, लेकिन, उनकी वापसी का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. मध्य क्रम में ध्रुव जुरेल, सरफराज खान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा को जगह बना पाना मुश्किल है.
क्रिकेट के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे 36 साल के पुजारा कभी संन्यास का ऐलान सकते हैं तो किसी को इसमें हैरनी नहीं होगी. माना जा रहा था कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज में पुजारा को जगह मिल सकती है. लेकिन, उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
3. आर. अश्विन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/H1SM9o7jEiyMjhgdSDCG.png)
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर