आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों अब नई रणनीतियों के साथ तैयार नजर आ रही हैं। इसी के चलते हर टीम की तरफ से रीटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें उनकी टीमों ने रीटेन नहीं किया है। इस टीमों में रीटेन नहीं होने वाले इन खिलाड़ियों के लिए इस बार के मेगा ऑक्शन में भी बिक पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है।
इन खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र और फिटनेस के चलते कोई भी टीम इनको शामिल नहीं करना चाहेगी तो ऐसे में ये तीन खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जिन्हें आप अब कभी भी आईपीएल में खेलते हुए ना देखें। आइए आपको बताते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में
यह भी पढ़िए- दिल्ली कैपिटल्स में चल रही राजनीति पर Ricky Ponting ने तोड़ी चुप्पी, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर किया बड़ा खुलासा
IPL 2025 में चेतेश्वर पुजारा नहीं खेलेंगे!
चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल साल 2014 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ कास नहीं रहा था, जिसके चलते उनको फिर किसी टीम में भी शामिल नहीं किया गया। पुजारा टेस्ट शैली के बल्लेबाज हैं उनके लिए टी20 क्रिकेट के लिए खुद को मॉडीफाई करना आसान काम नहीं था।
इसी के चलते उन्होंने आईपीएल ना खेलने का फैसला किया और केवल टेस्ट क्रिकेट पर ही ध्यान दिया। अब उनको हम कभी भी आईपीएल (IPL 2025) खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 30 मैच की 22 पारियों में 390 रन बनाए हैं।
ईशांत शर्मा का भी करियर खत्म!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को पिछले आईपीएल के सीजन में दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। लेकिन इस सीजन के लिए उनको टीम ने रिलीज करने का फैसला किया है। आगामी मेगा ऑक्शन में इस बार उनको कई खरीददार मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
ईशांत शर्मा की उम्र 36 साल की हो चुकी है और उनके लिए लगातार तेज गेंदबाजी करना मुश्किल हो चुका है, जिसके चलते अब उनको आईपीएल (IPL 2025) में खेलने का शायद ही मौका मिल पाएगा। पिछेल सीजन में उनेक प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 9 पारियों में 10 विकेट झटके थे।
फाफ डु प्लेसिस को मिलेगा कोई खरीददार?
साल 2024 आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान के रूप में खेल रहे थे। लेकिन इस बार टीम ने उनको रिलीज करने का फैसला किया है। आरसीबी की तरफ से केवल 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्लेसिस की बढ़ती उम्र के चलते उनको टीम से बाहर करने का फैसला किया गया है।
आगामी मेगा ऑक्शन में उनको कई खरीददार मिलेगा या नहीं ये कहना छोड़ा मुश्किल है। उनके प्रदर्शन की बात करें तो पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 15 पारियों में 438 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 30 के आसपास का रहा था।
यह भी पढ़िए- रोहित-विराट जैसे दिग्गजों को बेन स्टोक्स ने दिखाया आईना, IPL 2025 में इस वजह से ना खेलने का किया फैसला