ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और ये दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा सकता है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल होती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट भी पक्का कर लेगी।
लेकिन इस दौरे के लिए टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत के हीरो रहे तीन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। गौतम गंभीर और मैनेजमेंट के इस फैसले का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है तो वहीं इस तीन खिलाड़ियों का भी करियर अब खत्म होने की कगार पर खड़ा है।
Border Gavaskar Trophy से बाहर हुए 3 अहम खिलाड़ी
पिछली बार जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तो अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और शार्दुल ठाकुर सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इस बार इनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी के साथ इन तीनों खिलाड़ियों के करियर पर भी ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। टीम मैनेजमेंट को देखते हुए लग नहीं रहा है कि इन खिलाड़ियों की अब टीम इंडिया में वापसी हो पाएगी।
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए विदेशी दौरों पर अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा वो अपनी बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर में संभाल लेते थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनको बिल्कुल ही दरकिनार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी और सीरीज में टीम इंडिया का कमबैक हुआ था।
लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में वापसी होना संभव नजर नहीं आ रहा है। टीम मैनेजमेंट उनको मौका देने के लिए मूड में नहीं है जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border Gavaskar Trophy) के लिए भी टीम से बाहर रखा गया है। रहाणे ने पिछले दौरे पर 4 मैचों की 8 पारियों में 38.28 की औसत से 268 रन बनाए थे और वो सीरीज में ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर रहे थे।
चेतेश्वर पुजारा
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम मैनेजमेंट बिल्कुल भी भाव देने के मूड में नहीं है। हाल ही में हुए रणजी मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ फॉर्म में वापसी के संकेत जरूर दिए थे लेकिन उनको भी ऑस्ट्रेलिया दोरे के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई है। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी होने की उम्मीद भी कम ही नजर आ रही है। पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 पारियों में 271 रन बनाए थे।
शार्दुल ठाकुर
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जो कि पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शामिल थे इस बार उनको टीम में सामिल नहीं किया गया है। शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले दोनों से इस सीरीज में धमाल मचाया था। उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोंनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन अब टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं देख पा रही है जिसके चलते उन्हें इस सीरीज से भी दरकिनार कर दिया गया है। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं तो वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 331 रन भी बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी Gautam Gambhir-अगरकर ने हार की कर ली है पूरी प्लानिंग, ये 5 फैसले दे रहे हैं गवाही