Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी दोबारा मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है.
नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी टीम के खिलाड़ी के साथ उड़ान भरी है. उससे पहले उन्होंने मुंबई के पांच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में साफ जाहिर कर दिया है कि इन 3 खिलाड़ी को किसी भी सूरत में ड्रॉप नहीं किया जाएगा.
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. बीसीसीआई ने साफ जाहिर कर दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी और डब्लूटीसी में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.हिटमैन के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) होंगे. दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित को हर सीरीज में खेलते हुआ देखना चाहेंगे. वह पहले ही कह चुके हैं कार्यभार के नाम पर किसी प्लेयर को छुट्टी नहीं दी जाएगी. खिलाड़ियों को हर में टीम के लिए उपलब्ध रहना होगा.
2. विराट कोहली
विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह चाहते हैं युवा खिलाड़ी इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करे. लेकिन, वनडे और टेस्ट में विराट के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.क्योंकि, अगले साल ICC के 2 बड़े इवेंट खेले जाने हैं. जिसमें सीनियर प्लेयर बड़ा रोल अदा कर सकते हैं.
बता दे कि फिलाहल भारत 10 से ज्यादा टेस्ट, 3 वनडे और 9 टी20 मैच खेलेगी. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पूरी कोशिश रहेगी कि विराट हर मैच में हिस्सा ले. हाल में एक रिपोर्ट सामने आई थी विराट लंका दौरे पर रेस्ट ले सकते हैं. लेकिन, उन्होंने कोच के अप्रोच के बाद अपनीछुट्टियां कैंसिंल कर दी.
3. जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारत के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है. उन्होंने भारत टी20 विश्वकप में चैंपियन बनाने के लिए अपनी ऐडी चोटी का जोर लगा दिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में वहां से गेम भारत की झोली में डाल दिया था जब अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे.
ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं चाहेंगे कि वह अधिकांश टीम से बाहर रहे. बुमराह के बिना टीम इंडिया का बॉलिंग यूनिट अधूरा सा है. फिलहाल वह रेस्ट पर है. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी आराम दिया गया है ताकि वह पूरी तरह से तरोजाता हो सके. क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें होगी.
यह भी पढ़े: रोहित या विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं गौतम गंभीर, हर शर्त मानने को है तैयार