एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब-तक सभी मैचों को अपने नाम किया है. बीती रात सुपर 4 राउंड में भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच देखनो को मिला. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से मात दी और फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जिता सकते हैं. आइये जानते हैं कौन हैं वो 3 मैच विनर जिनकी बदौलत भारत चैंपियन बन सकता है.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ भी 10 ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी कुलदीप ने 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया है. वे अब तक एशिया कप 2023 में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब ऐसा कहा जा सकता है कि वे अपने दम पर भारतीय टीम को एशिया कप 2023 का खिताब जिता सकते हैं.
विराट कोहली (Virat kohli)
एशिया कप 2023 में किंग कोहली का बल्ला बढ़ कर बोल रहा है. 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ निराश करने के बाद उन्होंने अगले मैच मे पाकिस्तान के खिलाफ ही 122 रनों की पारी खेली थी, जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत थे. विराट कोहली अब तक 129 रन बना चुके हैं. आगामी मैच में वह बांग्लादेश के खिलाफ भी आग उगलने के लिए तैयार है. ऐसे में कहा जा सकता है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब टीम इंडिया जीत सकती है और विराट अहम किरदार प्ले कर सकते हैं.
केएल राहुल (KL Rahul)
लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल एशिया कप 2023 के शुरुआती 2 मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद मौका मिला. उन्होंने इस मैच में अपनी वापसी को यादगार बनाते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी वह अच्छे लय में दिख रहे थे. हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. उन्होंने 39 रन बनाए थे. लेकिन आने वाले मैच में वह भारतीय टीम के लिए कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा