रोहित-विराट से ज्यादा इंग्लैंड दौरे पर खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी, आसान नहीं होगी शुभमन गिल के लिए कप्तानी
Published - 25 May 2025, 12:00 PM | Updated - 25 May 2025, 12:09 PM

Table of Contents
Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इस दौरे गिल के लिए टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ नहीं होंगे. लेकिन, 3 और ऐसे खिलाड़ी है. जिनकी कमी को रोहित-विराट से ज्यादा खल सकती है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....
1. मोहम्मद शमी की Shubman Gill को खल सकती है कमी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नहीं चुना गया है. जिसके बाद फैंस चयनकर्ताओं के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह उनका पूरी तरह से फिट ना होना है, जिसकी वजह से सेलेक्टर्स ने उन पर दांव नहीं खेलने का फैसला किया है. बता दें कि शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 229 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
वहीं दूसरी ओर चयनकर्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान स्पष्ट कर दिया जसप्रीत बुमराह 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दूसरी बड़ी बात की मोहम्मद शमी भी नहीं हैं ऐसे में युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की मुश्किल बढ़ सकती है, क्योंकि टीम इंडिया के पास इस दौरे पर एक भी बुमराह के अलावा और कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है.
2. इशांत शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों में एक इशांत शर्मा है. जिन्होंने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जो एक फास्ट गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उस दौरान शर्मा ने 311 विकेट लिए हैं. क्या उनकी इंग्लैंड दौरे पर वापसी कराई जा सकती थी, क्योंकि, उनका इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा हैं.
उन्होंने टेस्ट करियर में किसी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं तो वो इंग्लैंड है. उन्होंने 67 विकेट चटकाए हैं. जबकि इंग्लैंड के घर में विकेटों का अर्धशतक जमाया है. ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) इशांत शर्मा जैसे सफल गेंदबाज को अपनी कैप्टेंसी में मिस कर सकते है. क्योंकि, इस दौरे पर भारत की बॉलिंग कमजोर दिख रही है.
3. चेतेश्वर पुजारा
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल के अलावा कोई अनुवभी बल्लेबाज स्क्वाड में नहीं है. जबकि इंग्लैंड की तेज तर्रार और उछाल भरी पिचों पर बैटिंग करना आसान नहीं होता है. यहां युवा खिलाड़ी जैसे साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी जैसे बल्लेबाज सफर करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऐसे में अजीत अगरकर मध्य क्रम में टेस्ट की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को शामिल कर सकते थे. क्योंकि, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इग्लैंड में करीब 40 की औसत से रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. इस दौरे पर गिल को उनकी कमी खल सकती है.
यह भी पढ़े : विराट कोहली के जाते ही Karun Nair की टीम इंडिया में एंट्री! आखिर क्यों पूर्व कप्तान ने किया भेदभाव
Tagged:
shubman gill ishant sharma cheteshwar pujara indian cricket team india tour of england India Test Squad For England Tour