सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 खिलाड़ी, अब जल्द करेंगे टीम इंडिया में टी20 डेब्यू

Published - 14 Dec 2024, 10:06 AM

Jagjit Singh , Kumar-Karthikeya,  Mukesh Chaudhary , Syed Mushtaq Ali Trophy

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच अब खत्म होने वाला है। इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा। देश के इस घरेलू टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी की। इन गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसलिए पूरी संभावना है कि उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

Syed Mushtaq Ali Trophy में इन 3 गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

जगजीत सिंह

 Jagjit Singh , Kumar-Karthikeya, Mukesh Chaudhary , Syed Mushtaq Ali Trophy

जगजीत सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा। चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 8 की इकॉनमी और 12 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 5 विकेट रहा है। आंकड़े साफ बताते हैं कि उनके प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

कुमार कार्तिकेय

 Jagjit Singh , Kumar-Karthikeya, Mukesh Chaudhary , Syed Mushtaq Ali Trophy

मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी बदौलत ही यह टीम फाइनल तक पहुंची थी। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 की इकॉनमी और 15 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट है। यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में एंट्री दिला सकता है।

मुकेश चौधरी

Mukesh Chaudhary ,

महाराष्ट्र की ओर से खेलने वाले मुकेश चौधरी (Syed Mushtaq Ali Trophy) ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने कहर बरपाते हुए 8 की इकॉनमी और 12 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वे घरेलू टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर हैं, जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल में भी सीएसके को मुकेश से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्योंकि इस टीम ने उन पर दांव लगाया है। चेन्नई ने उन्हें 30 लाख में अपने साथ रखा है। अगर आईपीएल के आगामी सीजन में भी वो इसी तरह की धारदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू मिल सकता है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4.... युवराज सिंह के बल्ले का कोहराम, रणजी में मचा डाली तबाही, खेली 260 रन की ऐतिहासिक पारी

Tagged:

Mukesh Chaudhary team india Syed Mushtaq Ali Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.