टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में करेंगे कमबैक, खेलने के लिए मिल रही है मुंह मांगी कीमत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में करेंगे कमबैक, खेलने के लिए मिल रही है मुंह मांगी कीमत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना है. उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें सीनियर से लेकर जूनियर खिलाड़ियों की किस्मत का भाग्य तय होना है. वहीं हम इस लेख में आपको 3 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो संन्यास लेने के बाद 18वें सीजन में पहली बार नजर आएंगे. अगर, ये तीनों खिलाड़ी नीलामी में उतरते हैं तो फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं उस 3 प्लेयर्स के बारे में...

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. विराट संन्यास लेने के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अपने आइकॉनिंक प्लेयर को विराट कोहली को रिटेन कर सकती है.

अगर, उन्हें RCB के द्वारा रिटेन नहीं किया जाता है तो फ्रेंचाइजी ही नहीं फैंस के लिए भी बड़ा झटका होगा. बता दें कि विराट ने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं. जिसमें 38.67 की औसत से 8 हजार के अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक देखने को मिले.

2. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया. जिसके बाद रोहित ने इस फॉर्मेट में भविष्य में ना खेलते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित भी विराट के बाद IPL 2025 में पहली बार  उतरेंगे.

रोहित शर्मा को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई है. जिसमें दांवा किया गया है कि रोहित कप्तान छिने जाने के बाद मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं. अगर, ऐसा होता है रोहित शर्मा की लाट्री लग सकती है. वह आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बिक सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ मुंबई इंडियंस को 5 बार चैपियन बनाया है.

3. रवींद्र जडेजा

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के घातक ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का है. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से कई प्रश्न चिन्ह लगे हुए थे. उन्होंने इन सब का जबाव देने की वजाए टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास लेना उचित समझा.

रवींद्र जडेजा अब भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेलेंगे. उन्हें सिर्फ वनडे और टेस्ट में खेलते हुए ही देखा जाएगा. ऐसे में IPL 2025 यह देखना काफी दिलस्प होगा कि CSK जडेजा को रिटेन करती है या नहीं. क्योंकि उनके प्रदर्शन में काफी भारी गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव बुरी तरह हुए चोटिल, अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja IPL 2025