बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होने वाले इन 3 खिलाड़ियों को मिली सजा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से रोहित-अगरकर ने किया बाहर
Published - 18 Jan 2025, 11:59 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. लेकिन, शनिवार को घंटों इंतजार करने के बाद अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने मुंबई में सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुख्य चयनकर्ता ने कप्तान के साथ मिलकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जिसमें लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई. वहीं दूसरी और BGT में फ्लॉप रहे इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर...
1. मोहम्मज सिराज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/U7JnXNilbbXUKXwUHLgF.png)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बहुत बड़ा झटका लगा है. किसी ने नहीं सोचा था कि अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने मैन तेज गेंदबाज सिराज को स्क्वाड से बाहर कर देंगे. उन्हें बाहर करने के लिए उनका हालिया प्रदर्शन को कराण बताया जा रहा है. क्योंकि, BGT में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले. लेकिन, वह बुमराह के साथ कोई प्रभाव नहीं डाल पाए. उन्होंने सिर्फ साधाररण गेंदबाजी की. वहीं दूसरी ओर व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा हैं. जिसकी वजह से सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया.
2. हर्षित राणा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/WnluRqeMA90HIG5IE9BX.png)
हर्षित राणा (Harshit Rana) को आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने के बाद टीम इंडिया में सिलेक्ट किया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए चुना गया. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. राणा पहले टेस्ट में 4 विकेट लेने में सफर रहे, लेकिन, काफी महंगे साबित हुए. जिसकी वजह से कप्तान ने उन्हें 2 टेस्ट खिलाकर ही बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया. यहीं कराण है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में उन्हें मौका नहीं मिला. तेज गेंदबाज हर्षित राणा का इस बार ICC टूर्नामेंट में खेलने का सपना अधूरा रह गया.
3. नीतीश कुमार रेड्डी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/4dPeJQwfjDK2sm3w1jyQ.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का है. जिन्हें BGT 2024 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने मेलबर्न में 114 रनों की पारी जरूर खेली. जिसके बाद वह 9 पारियों में फ्लॉप साबित हुए. जबकि 3 पारियों में 10 रनों का आंकड़ा पारी नहीं कर पाए.
जिसकी वजह से अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर रेड्डी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर कर दिया. रेड्डी को इस टूर्नामेंट में शामिल किए जाने के लिए बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा था. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को पर भरोसा दिखाया.
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या बीच सीजन छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी! सूर्या-बुमराह नहीं फिर ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर