3 खिलाड़ी जो विराट कोहली को T20 में करेंगे रिप्लेस, एक तो खुद किंग कोहली का है चेला
Published - 30 Jun 2024, 09:01 AM

Table of Contents
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना नामुमकिन है। भले ही उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को दी जा सकती है लेकिन किंग कोहली की कमी टीम में शायद ही कोई भर पाएगा। लेकिन अब विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद भारतीय टीम उनके उत्तराधिकारी की खोज में हैं।
भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद 29 जून को उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनका यूं अचानक रिटायर होना भारतीय फैंस के ऊपर दुखों का पहाड़ टूटने से कम नहीं है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ जल्द से जल्द उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कौन ले सकता है?
Virat Kohli की जगह लेने के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी
संजू सैमसन
- इस सूची का सबसे पहला नाम टीम इंडिया के 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का। उन्हें पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
- दरअसल, आईपीएल के मंच पर संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इस क्रम में उन्होंने कई धुआंधार पारियां खेली है, जिसने भारतीय फैंस और चयनकर्ताओं का ध्यान अपने ओर खींचा है।
- वहीं, अब कयास लगाए रहे हैं कि संजू सैमसन को टी20 टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह सौंपी जा सकती है। उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
- एक बल्लेबाज होने के अलावा वह भारत के लिए विकेटकीपर और कप्तान के रूप में उबर कर सामने आ सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 मैच की 22 पारियों में 374 रन बनाए हैं।
ऋतुराज गायकवाड
- इस लिस्ट का दूसरा नाम युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का है। बीते समय में उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है।
- आईपीएल 2024 के दौरान भी वह शानदार लय में नजर आए थे, जिसके चलते उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा माना जा रहा था। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा की उपस्थिति की वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पाए।
- हालांकि, अब ये दोनों ही बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। लिहाजा, ऋतुराज गायकवाड को टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह मिल सकती है।
रजत पाटीदार
- इस खास फेहरिस्त का तीसरा नाम विराट कोहली के चेले रजत पाटीदार का है। इस बात से कोई अनजान नहीं है कि आईपीएल के मंच पर वह किंग कोहली के साथ काम कर चुके हैं।
- दोनों ने एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान रजत पाटीदार ने विराट कोहली (Virat Kohli) से बहुत कुछ सीखा है, जिसकी झलक घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिलती है।
- 31 वर्षीय बल्लेबाज मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में वह टी20 टीम में विराट कोहली को रिप्लेस कर सकते हैं। रजत पाटीदार भारत के लिए वनडे और टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टी20 में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।
- विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। हालांकि, टीम में जगह पक्की करने के लिए उन्हें अपने खेल में निरन्तरता दिखानी होगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
Ruturaj Gaikwad Sanju Samson indian cricket team Virat Kohli