विराट कोहली की जगह पर घात लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया में करेंगे रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
these 3 players who can bat at number 3 in place of virat kohli in future

Virat Kohli: विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास की ओर देख सकते हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli)का भी नाम है, ऐसा माना जा रहा है कि वह मेगा इवेंट के बाद विराट कोहली संन्यास की ओर देख सकते हैं. अगर विराट संन्यास लेते हैं तो ये तीन खिलाड़ी उनकी जगह भारतीय टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ये तीनों खिलाड़ी भविष्य के लिए टीम इंडिया के सुपरस्टार भी माने जाते हैं. वहीं इन तीन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को केवल आईपीएल में ही नहीं बल्कि टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए भी दिखाया है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Shreyas Iyer

लिस्ट में पहला नाम श्रेयस अय्यर का आता है, जो विश्व कप 2023 के बाद विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उनके आंकड़े भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेली गई थी, जिसके दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली (Virat Kohli)की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 90 गेंद में 105 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब ऐसा लग रहा है कि अगर विराट संन्यास की ओर देखते हैं तो वह श्रेयस उनकी जगह ले सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal)

Yashasvi Jaiswal

लिस्ट में दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल का आता है, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में  अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने आईपीएल 2023 में 625 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी खासा प्रभावित किया है.

वहीं उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ 49 गेंद में 100 रनों की पारी खेली थी. उनके करियर पर नज़र डालें तो यशस्वी जायसवाल ने 2 टेस्ट मैच में 266 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 232 रन बनाए हैं. वह भी विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं.

साई सुदर्शन (Sai Sudharshan)

Sai Sudarshan

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने इस साल आईपीएल 2023 में खासा प्रभावित किया है. साई सुदर्शन ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल 2023 में 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किया है. उन्होंने हाल ही में ईरानी ट्रॉफी 2023 में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए 164 गेंद में 72 रनों की पारी खेली थी. साई भी विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए एक अच्छे विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india shreyas iyer yashasvi jaiswal Sai Sudharshan