Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले 2 टेस्ट की समाप्ती के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. घोषित की गई टीम इंडिया (Team India) में तीन ऐसे खिलाड़ियों को एकबार फिर नजरअंदाज किया गया है जो टीम में वापसी के हकदार थे. आईए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में...
चेतेश्वर पुजारा
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल मीडिल ऑर्डर को संभालने में पूरी तरह असफल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर से दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी हो सकती है लेकिन कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ ने एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया है. बता दें कि पुजारा रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 6 मैचों में 648 रन बना चुके हैं.
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पिछले रणजी सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. 6 महीने इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार वापसी की है और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 185 गेंदों में 159 रन की पारी खेल अपनी फॉर्म और फिटनेस का सबूत दिया है. इसके बावजूद इस युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे अभी भी बंद हैं.
उमेश यादव
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे हैं. इसके बावजूद आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीम इंडिया (Team India) में मुकेश और सिराज का नाम शामिल है जबकि रणजी ट्रॉफी में 4 मैचों में 19 विकेट लेकर प्रंचड फॉर्म में चल रहे उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. उमेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम में जगह न मिलने पर निराशा जताई है. उमेश और पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट के रुप में WTC फाइनल 2023 खेला था.
ये भी पढ़ें- SA20: फाइनल में जीतकर SRH हुई मालामाल, तो हारने वाली लखनऊ पर भी हुई नोटो की बारिश, जानिए किसे मिली कितनी रकम
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गुजरात को एक और बड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान