1. आर अश्विन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन को रिलीज कर दिया है. राजस्थान ने अश्विन को साल 2022 में 5 करोड़ देकर रिटेन किया था. लेकिन, 38 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज मेंगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम उन्हें बतौर बॉलिंग कोच अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
अश्विन आईपीएल में बतौर खिलाड़ी दिल्ली को साल 2020 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने उस सीजन में 13 विकेट लिए और टीम में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. अगर दिल्ली की टीम से उन्हें नई भूमिका निभाई निभाने का मौका मिलता है तो वह बॉलिंग कोच के ऑफर को स्वीकार सकते हैं.
2. पीयूष चावला
पीयूष चावला साल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. लेकिन, आगामी सीजन से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. IPL 2025 में कोई टीम 35 वर्षीय खिलाड़ी किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदे जाते हैं तो वह अनसोल्ड रह सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं होगा. बता दें कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पीयूष चावला अनसोल्ड रहे थे.
हालांकि, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर खरीदा था. लेकिन, अब कोई भी उनकी बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते खरीदना नहीं चाहेगी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन्हें कोच का ऑफर दे सकती है. काफी अनुभवी है. यह रोल आसानी से निभा सकते हैं.
3. ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स iPL 2025 से पहले रिलीज कर दिया है. क्योंकि, शर्मा खराब फिटेनस और बढती उम्र के चलते मैदान से बाहल ही रहते हैं. हालांकि वह IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत को आजमाना चाहेंगे.
अगर ईशांत को कई खरीददार नहीं मिलता है तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन्हें बॉलिंग कोच का ऑफर दे सकती है. भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें 300 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में भी 100 मैच खेले हैं. जिसमें 92 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.