Rohit Sharma -Virat Kohli: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक देखने को मिली। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के सामने नतमस्तक नजर आई। टीम इंडिया के स्तंभ कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर निजी स्कोर पर आउट हो गए।
इस पूरी न्यूजीलैंड सीरीज में ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं और निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। ऐसे में एक बार फिर जब मुंबई टेस्ट में ये दोनों फ्लॉप रहे तो फैंस अपना आपा खो बैठे और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर दिया
Rohit Sharma और Virat Kohli के आउट होने पर फैंस भड़क गए
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/03/figI1pkNoVSJe9pFQhqB.jpg)
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने दोनों पारियों में भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पांच बल्लेबाज आउट हो गए। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने भी निराश किया। रोहित जहां 11 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं कोहली भी उनका साथ देते हुए एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे रोहित और विराट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/03/vdD7WxZat855aIFHST9G.jpg)
मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli )और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है। दोनों ने ही खराब प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से टीम इंडिया व्हाइटवॉश की कगार पर खड़ी है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की बात कर रहे हैं, इतना ही नहीं कुछ ने तो चितेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में वापस लाने की बात भी कही है। फैंस के रिएक्शन नीचे देखे जा सकते हैं
Virat Kohli-Rohit Sharma के आउट होने पर फैंस के रिएक्शन यहां देखें
ये भी पढ़िए: IND A vs AUS A: सुदर्शन-पडिक्कल की मेहनत गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत को धूल चटाकर 7 विकेट से जीता मैच