बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में भी करेंगे बवाल, गेंद-बल्ले से मचाएंगे गदर, एक तो कप्तान बनकर करेगा राज

Published - 17 Dec 2024, 08:46 AM

Border Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी केलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी इस सीरीज में ऐसे हैं जिनका फॉर्म उनके साथ नजर आ रहा है। इस सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ी आपकों आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में खेल रहे तीन खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ये 3 खिलाड़ी आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ धमाल मचाने को तैयार नजर आ रहे हैं। इन तीन में से एख खिलाड़ी तो कप्तान की भूमिका में खेलता हुआ नजर आ सकता है। आइए आपको बताते हैं हम किन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं…

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4.... जो रूट का गेंदबाजों पर कहर, शानदार अंदाज में जड़ डाले 262 रन

केएल राहुल बनेंगे दिल्ली कैपीटल्स के कप्तान!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो कि फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज की शुरूआत में उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसी के साथ आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में टीम ने उनको 14 करोड़ की राशि में खरीदा है। इस बार टीम बदलने के बाद उनकी बल्लेबाजी पर हर किसी की नजर होगी और वो फॉर्म में भी वापसी कर चुके हैं। हो सकता है कि टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी भी उनको ही सौंप दी जाए।

केकेआर के लिए खेलेंगे मिचेल स्टार्क

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया के घतक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनको खेलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ आईपीएल 2025 में वो एक बार फिर से केकेआर की तरफ से खेलते नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन में उनको 24.75 करोंड़ में टीम ने खरीदा था लेकिन इस सीजन के ऑक्शन में उन्हें केवल 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 पारियों में 17 विकेट चटकाए थे।

SRH के साथ नजर आएंगे नितीश कुमार रेड्डी

नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का हिस्सा हैं। इस सीरीज में अब तक बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। हर मैच में उनके बल्ले से रन निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ आईपीएल 2025 में नितीश एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

भारत के इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज को हैदराबाद की टीम ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 6 करोड़ में रीटेन किया है। पिछले सीजन में उन्होंने बल्ले से 303 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़िए- श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई तैयार! ईशान-पृथ्वी की वापसी से ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

Border Gavaskar Trophy 2024-25 kl rahul Nitish Kumar Reddy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.