IND vs SA: इस सीरीज में शामिल रहे इन 3 खिलाड़ियों का अब T20 WC टीम में जगह बनाना होगा नामुमकिन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Impossible to replace these 3 Indian players in T20 WC 2022

T20 WC: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसी के साथ 2-2 से इस श्रृंखला की समाप्ति हुई. आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था. लेकिन, लगातार बारिश ने खेल का पूरा मिजाज ही बिगाड़ दिया और ये मैच बिना खेले ही रद्द कर दिया गया. भले ही इस सीरीज के अंतिम मैच का परिणाम न निकला हो. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने बहुत कुछ बंया कर दिया है.

दरअसल ये सीरीज इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) की तैयारी के लिहाज से आयोजित की गई थी. इस सीरीज में कुछ दिग्गजों को आराम करने का मौका दिया गया था और कई नए और युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई. इस श्रृंखला के खत्म होने के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी जाने वाली टीम की भी कुछ तस्वीरें साफ होती हुई दिखाई दे रही हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कई युवाओं ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और जमकर सुर्खियां भी बटोरीं. इस सीरीज में शामिल हुए हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में जगह बनाना अब नामुमकिन होगा.

1. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का इस सूची में सबसे पहले नाम आता है. जिन्हें पिछले साल (2021) आईपीएल 2022 में जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर मौका मिला था. यहां तक कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी उतारा गया. लेकिन, आईपीएल 2022 में उनके खराब प्रदर्शन के बाद तो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर भी ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है.

आईपीएल 2022 में उन्होंने इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 12 मैच में खेलते हुए सिर्फ 182 रन बनाए थे. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुना गया. हालांकि उन्हें इनमें से एक भी मैच की प्लेइंग इलेेवन में खेलने का मौका नहीं दिया गया. इस पूरी सीरीज में वेंकटेश अय्यर सिर्फ और सिर्फ बेंच गर्म करते हुए दिखाई दिए.

उनके हालिया फॉर्म और प्लेइंग इलेवन में लगातार हो रहे नजरअंदाज को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC ) में अब उनके लिए जगह बना पाना नामुमकिन सा नजर आ रहा है. इसके पीछे की बड़ी वजह ये भी है कि टीम इंडिया में एक बार फिर से फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या और डीके की वापसी हो चुकी है.

2. रूतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

इस सूची में दूसरा बड़ा नाम रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आता है, जिनका टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में जगह बनाना नामुमकिन है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गायकवाड़ को केएल राहुल के विकल्प के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था. लेकिन, इस सीरीज के आगाज से ठीक एक दिन पहले ही केएल राहुल इंजर्ड हो गए थे. इसलिए उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा.

केएल राहुल की जगह ईशान किशन के साथ ओपनिंग के तौर पर रूतुराज गायकवाड़ को पाचों मुकाबले में ओपनिंग करने का मौका मिला. लेकिन, अफसोस कि वो इस मौकों को भुनाने में कुछ खास कामयाब नहीं हो सके. तीसरे मैच को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने बाकी 4 मैचों में निराश करने के अलावा कुछ नहीं किया.

इसके अलावा सबसे बड़ी वजह ये भी है कि टीम इंडिया के पास ओपनिंग के विकल्प के तौर पर कई खिलाड़ी मौजूद हैं. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं. ऐसे में रूतुराज गायकवाड़ का टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में इस सीरीज के बाद तो जगह बनान नामुमकिन सा लग रहा है.

3. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

तीसरे और आखिरी नंबर पर हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सूची में शामिल करने जा रहे हैं. इस नाम को देखने के बाद शायद आपको हैरानी होगी या फिर आप ये सोचेंगे कि एक मैच विनर खिलाड़ी भला कैसे वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) से बाहर किया जा सकता है. तो हम ये प्रीडिक्शन उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के तौर पर कर रहे हैं.

इस सीरीज में उन्हें केएल राहुल के अचान चोटिल होने के बाद कप्तानी सौंपी गई थी. उनका मेजबान के तौर पर डेब्यू तो बेहद खराब रहा ही साथ ही एक बल्लेबाज के तौर पर भी उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया. 4 मैचों ऋषभ पंत के बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई. लगातार 2 मुकाबलों में मिली हार के बाद जरूर भारतीय टीम ने वापसी की. लेकिन, इसमें ऋषभ पंत ने बल्ले से कोई योगदान नहीं दिया.

मुश्किल समय में बार-बार गलत शॉट खेलकर आउट हुए और अपनी गलती से भी नहीं सीखे. उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में उनके लिए जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो चुका है. क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर देखें तो भारत के पास विकल्प की कमी नहीं है. केएल राहुल, से लेकर ईशान, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी इस भूमिका को निभा सकते हैं. इसलिए अब पंत के चयन पर तलवार लटकने लगी हैं.

rishabh pant Venkatesh iyer Ruturaj Gaikwad