C ग्रेड में भी जगह पाने के लायक नहीं थे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, लेकिन A और B ग्रेड में BCCI ने जगह देकर चौंकाया

Published - 29 Feb 2024, 10:00 AM

These 3 players of Team India were not deserve even in C grade but BCCI gave them place in A and B g...

BCCI: बीसीसीआई ने सत्र 2023-2024 के लिए नए केंद्रिय अनुबंध का ऐलान कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी की गई नई सूची में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल नहीं है. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी क्षमता से बढ़कर आंका गया है और उन्हें बड़े पैकेज वाले ग्रेड में रखा गया है. आईए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने उस ग्रेड में रखा है जिसके वो लायक भी नहीं हैं.

हार्दिक पांड्या

hardik pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं इसमें किसी को शक नहीं है. लेकिन इस खिलाड़ी के साथ इंजरी एक बड़ी समस्या रही है. इस वजह से वे ज्यादातर मौकों पर देश के लिए खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं. टेस्ट क्रिकेट से खुद को बाहर कर चुके हार्दिक पर देश के लिए खेलने से ज्यादा खुद को IPL खेलने के लिए फिट रखने का आरोप लगता रहा है.

विश्व कप 2023 में इंजर्ड होने के बाद वे सीधे IPL 2024 में ही उतरेंगे. ये उनके IPL प्रेम का ताजा उदाहरण है. इसलिए ऐसा खिलाड़ी जो देश के लिए खेलने के समय इंजर्ड हो जाता हो, टेस्ट क्रिकेट से खुद को दूर रखता हो और सिर्फ आईपीएल में खेलने की इच्छा रखता हो उसे ए ग्रेड में रख बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ी गलती कर दी है. जबकि ईशान किशन को सिर्फ इसलिए इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर कुछ मैचों के लिए रेस्ट मांगा था.

केएल राहुल

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के लिए खेलने को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन उनके साथ भी इंजरी ही एक बड़ी समस्या रही है. साल 2023 में लगभग 5 महीने तक इंजरी की वजह से वो क्रिकेट से दूर रहे. इतना ही नहीं एक बड़ा उदाहरण इन दिनों भारतीय घरेलू सरजमीं पर चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है. इस श्रृंखला के सिर्फ शुरूआती मैच का केएल राहुल हिस्सा रहे. इसके बाद चोट के कारण तीन मैच से बाहर हो गए.

हालांकि पांचवे मुकाबले में उनके लौटने की संभावना थी. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वो इलाज के लंदन पहुंचे हुए हैं. पिछले एक साल से अधिक समय से वो टी 20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में जो तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहा और इंजरी की वजह से हमेशा बाहर रहता है वो भी ए ग्रेड और सालाना 5 करोड़ रुपये का हकदार नहीं है. बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल के मामले में भी कहीं ना कहीं बड़ी चूक कर दी है.

ऋषभ पंत

Rishabh Pant (2)
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अपने छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने देश के लिए कई यादगार पारियां खेली है. 2022 में 30 दिसंबर को एक दुर्घटना में गंभीर रुप से इंजर्ड होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. बीसीसीआई को निश्चित रुप से उनका ख्याल रखना चाहिए और उनकी रिकवरी की हर जरुरत पूरी करनी चाहिए, जो लगातार बोर्ड कर भी रहा है.

उनके इलाज से जुड़े हर खर्चे को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उठा रहा है. उन्हें अनुबंध भी दिया जा सकता है. लेकिन पिछले 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और उन्होंने भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है. बावजूद इसके बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें बी ग्रेड में शामिल किया है. जो श्रेयस अय्यर और ईशान जैसे खिलाड़ियों के लिए नाइंसाफी कही जा सकती है.

ये भी पढ़ें- 18 साल के करियर को इस दिग्गज ने अचानक कहा अलविदा, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर

ये भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी इंग्लैंड के नहीं बदले तेवर, धर्शाशाला टेस्ट से पहले भारत के खिलाफ रचा बड़ा षड्यंत्र

Tagged:

team india kl rahul hardik pandya bcci rishabh pant BCCI Central Contract