कप्तानों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, अपनी जरूरत पड़ने पर ही करते हैं इस्तेमाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

भारतीय खिलाड़ियों के लिए जितना मुश्किल टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना है, उससे कहीं ज्यादा कठिन उसे बरकरार रखना है। इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए जिनकी राष्ट्रीय टीम में एंट्री तो हो गई, लेकिन वह अपने करियर को सफल बनाने में नाकाम रहे।

कुछ प्लेयर तो जैसे कप्तानों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए, जिन्हें टीम में होने के बावजूद तवज्जो नहीं दिया गया। यह खिलाड़ी अक्सर बेंच पर बैठे ही दिखाई दिए हैं। आज इस लेख में आपको टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम में जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किये जाते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर....

कप्तानों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए Team India के ये 3 खिलाड़ी

युजवेंद्र चहल

  • इस लिस्ट में टी20 क्रिकेट के धुरंधर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम आना हैरानी भरा है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाला यह गेंदबाज बैकअप खिलाड़ी बनकर रह गया है।
  • टीम (Team India) में होने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में अनदेखा कर दिया जाता है। युज़वेंद्र चहल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन भारत के शुरुआती तीन मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए।
  • हालांकि, इससे पहले भी भारतीय कप्तान उन्हें नजरअंदाज कर चुके हैं। युज़वेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। इसके बाद उनका टीम में चयन तो कई बार हुआ, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।

कुलदीप यादव

  • साल 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले कुलदीप यादव आज तक टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। वह अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं।
  • शानदार लय में होने के बावजूद उन्हें तरजीह नहीं दी जाती है। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है।
  • विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भी उन्हें अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ता है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए 150 मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 280 विकेट झटकी है।

संजू सैमसन

  • इस लिस्ट का आखिरी नाम 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है। उन्होंने साल 2015 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। लेकिन अभी तक वह टीम में अपना स्पॉट नहीं पक्का कर पाए हैं।
  • उन्होंने महज 41 मैच में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है। जबकि ज्यादातर समय वह बेंच पर बैठे दिखाई दिए। ऋषभ पंत और ईशान किशन की उपस्थिति में उनके लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल रहता है।
  • हालांकि, भारतीय फैंस भी कई बार संजू सैमसन को टीम में शमिल करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें कप्तान तवज्जो नहीं देते हैं। संजू सैमसन ने 25 टी20 मैच में 374 रन और 16 वनडे मैच में 510 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci team india indian cricket team kuldeep yadav Sanju Samson Yuzvendra Chahal