अब सिर्फ लेजेंड लीग खेलने के लायक बचे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया से हुक्का पानी हो चुका है बंद
Published - 19 Feb 2025, 10:34 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौका दे रहे हैं. लेकिन, सीनियर खिलाड़ियों को नजर अंदाज किए गए हैं. जिसकी वजह कुछ प्लेयर्स की लंबे समय के बाद भी वापसी मुश्किल दिख रही है. वहीं हम आपको इस लेख में 2 ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. जिनका हुक्का पानी पूरी तरह से बंद हो चुका है. ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी इंटरनेशन क्रिकेट को अलविदा कहकर लिजेंड्स लीग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा सकते है. आइए आपको उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में...
1. ऋषि धवन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/V6oaq78sezAXrEOjvM9R.png)
इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के ऑल राउंडर ऋषि धवन का नाम है. जिन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच खेला था.यह उनके करियर की पहली औऱ आखिरी सीरीज थी. जिसके बाद धवन को कभी इस प्रारूप में मौके नहीं मिले. जबकि इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू मैच खेला था. यह मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. लंबे समय तक टीम से बाहर रहने पर, पिछले साल ऋषि धवन सीमित ऑवर्स से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब उन्हें लीजेंड्स लीग में खेलते हु देखा जाता हैं. अगर, बीसीसीआई ने उन्हें मौके दिए होते तो वह इस मय टीम का हिस्सा होते.
2. उमेश यादव
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/eSaGK4cM5HH2Grgrbyw6.png)
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. ऐसे में 37 वर्षीय उमेश यादव के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है. ऐसे में यादव संन्यास लेने की तहलीज पर खड़े हैं. अगर उमेश यादव संन्यास का ऐलान करते हैं तो उन्हें लीजेंड्स लीग में खेलता हुए देखा जा सकता है.बता दें कि यादव ने भारत के लिए टेस्ट में 170, वनडे में 106 और टी20 में 12 विकेट लिए हैं.
3. मयंक अग्रवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/GSQgXN1AuBC91d0Lk1iX.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मयंक अग्रवाल का है. जिनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवादजे बंद हो चुके हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में मयंक अग्रवाल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में हरियाणा के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली. जबकि विजय हजारे में उनके बल्ले से बैक टू बैक 3 शतक देखने को मिले थे. मगर, उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी संभव नहीं दिख रही है. ऐसे में 34 वर्षीय मयंक अग्रवाल को भविष्य में मौके नहीं मिलते हैं तो वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कुछ घंटे पहले शुभमन गिल ने तोड़ा बाबर आजम का घमंड, पाकिस्तान की हुई गजब बेइज्जती
Tagged:
indian cricket team Mayank Agarawal umesh yadav Rishi Dhawan bcci