टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत-स्वभाव के लिए जानी जाती है. कई खिलाड़ी है जो अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. जिसमें भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम सबसे ऊपर आता है. इसलिए उन्हें क्रिकेट जगत में 'मिस्टर कूल' नाम से भी जाना जाता है.
लेकिन बदलते दौर के साथ-साथ प्लेयर्स का रवैया भी बदला है. लेकिन हम आपको तीन ऐसे घमंडी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो Live मैच के दौरान अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाते हैं और स्टेडियम में गाली पर उतारू हो जाते है. उनकी यह हरकत कई बार कैमरे की पकड़ में आ चुकी है. चलिए आज उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
1. कोहली कोहली
इस लिस्ट में अगर टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नहीं आए तो उनके साथ बेईमानी होगी. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि वह टीम इंडिया के सबसे आक्रामक खिलाड़ी है. वह मैदान पर हर खिलाड़ी में ऊर्जा भरते हुए नजर आते हैं. लेकिन कई बार किंग कोई अधिक उत्साह के कारण अपना आपा खो बैठते हैं.
दूसरी टीम के खिलाड़ियों की क्लास लगाने के लिए अब्द शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. शायद इसी वजह से वो बहुत ज्यादा घमंडी बन गए हैं और विरोधी टीम के खिलाड़ियों से लड़ाई करने लगते हैं.
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) को हमने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा है. हिटमैन को कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है. इसीलिए वह मैदान किसी खिलाड़ी से गलती हो जाने पर प्रेशर हैंडल नहीं कर पाते हैं और लाइव मैच के दौरान ही आग बबूला हो जाते हैं.
ऐसा कुछ करते हुए हमने उन्हें एशिया कप के दौरान देखा था. जब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से कैच छुट गया तो उन्होंने अर्शदीप काफी बुरा भला कहा था. जिसके फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. जबकि 4 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला गया था जहां मेहदी हसन का वाशिंगटन सुंदर ने कैच पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया तो हिटमैन ने उन्हें बीच मैदान में खड़े होकर गाली दे डाली.
3. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को हमने तीसरे स्थान पर रखा है. जो अपने गुस्से वाले रवैये के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक का व्यव्हार हमेशा सवालों के घेरे में बना रहता है. क्योंकि उन्होंने कम समय में क्रिकेट के जरिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. जिसका असर उनके दिमाग पर हुआ है. इसलिए वह अपने सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा इज्जत नहीं देते हैं.
आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी में काफी मार पड़ रही थी. केन विलियमसन ने हार्दिक के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. जिसके बाद पांड्या अपना आपा खो बैठे. ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को आउट करने का मौका था.
लेकिन सीनियर खिलाड़ी शमी ने कैच पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया. जिसके बाद पांड्या ने शमी को जमकर सुनाई थी. वहीं बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह श्रीलंका सीरीज के दौरान पानी नहीं पिलाने पर डगआउट में बैठे मौजूद खिलाड़ियों को गंदी-गंदी गालियां बरपा रहे थे.