Virat Kohli MS Dhoni
Virat Kohli MS Dhoni

Virat Kohli MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच के बॉन्ड से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। माही ही थे जिन्होंने टीम इंडिया को किंग कोहली जैसा स्टार बल्लेबाज और कप्तान दिया। कोहली के सफल करियर में एमएस के योगदान को कोई नहीं भूल सकता। इस बात का जिक्र करते हुए खुद स्टार बल्लेबाज ने भी पूर्व खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया है।  वहीं, एक बार फिर विराट ने धोनी (Virat Kohli MS Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब वह अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे तब कैप्टन कूल ने उनका काफी साथ दिया।

Virat Kohli MS Dhoni: कोहली ने माही को लेकर किया खुलासा

"उन्होंने मुझे खुद कप्तान चुना...", सालों बाद विराट कोहली ने अपनी कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, एमएस धोनी को श्रेय देते हुए किया बड़ा खुलासा

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली का एक पॉडकास्ट शेयर किया है। जिसमें कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Virat Kohli MS Dhoni) के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने शेयर किए गए पॉडकास्ट में कहा,

“एमएस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो वास्तव में 2022 में मेरे खराब दौर के दौरान मेरे साथ थे। मेरे लिए धोनी के साथ एक प्यूर रिलेशन शेयर करना एक ब्लेसिंग है। एक बार एमएस ने मुझे टेक्स्ट किया और कहा कि ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और एक मजबूत व्यक्ति को देखते हैं, तो लोग आपसे पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं।’ उनका यह मेसेज मुझे अच्छा लगा और इससे मुझे बहुत कुछ समझने में मदद मिली।”

https://twitter.com/RCBTweets/status/1629312829923950592?s=20

Virat Kohli को कप्तान बनाने के पीछे था MS Dhoni का हाथ

virat kohli-MS Dhoni

विराट कोहली ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एमएस धोनी ने उन्हें कप्तान के तौर पर चुना। इसी ने उन दोनों के बीच सम्मान पैदा किया। पूर्व कप्तान ने कहा,

“एमएस धोनी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं किसी भी स्थिति में उनसे कुछ भी बात कर सकता हूं। उन्हें मुझ पर काफी भरोसा है और इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। धोनी ने मुझे एक कप्तान के रूप में चुना। मैं 23 साल की उम्र से उनका उप-कप्तान था। इसने हमारे बीच सम्मान पैदा किया।”

Virat Kohli होंगे BGT के शेष दो मुकाबलों का हिस्सा

Virat Kohli

गौरतलब यह है कि विराट कोहली लगभग ढाई साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहे थे। इस दौरान उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था। बात यहां तक बढ़ गई थी कि उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग तक होने लगी थी। हालांकि, उन्हें एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ फॉर्म में वापसी की और अपने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा। लेकिन अब तक वह अपने टेस्ट क्रिकेट शतक के सूखे को खत्म नहीं कर पाए हैं। इसलिए फैंस को उम्मीद है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये भी जल्द कर ले।

ये भी पढ़ें: RCB का नाम सुनते ही भड़के विराट कोहली, फैंस से की IPL से ऊपर देश को रखने की मांग, वायरल हुआ VIDEO

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के पीछे रहा कोहली का हाथ, अगर नहीं उठाते ये कदम तो कभी तीनों फॉर्मेट के कप्तान नहीं होते हिटमैन