इन 3 खिलाड़ियों ने पैसों से ऊपर रखा देश, IPL 2023 को बीच में छोड़ करेंगे WTC फाइनल की तैयारी
Published - 24 Apr 2023, 02:34 PM

Table of Contents
WTC Final: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हो चुका है. सभी 14 मैचों में से अपने-अपने 7-7 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान आपीएल प्रेमियों को को परेशान कर देने वाला अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. उससे पहले बीच में यह खिलाड़ी टूर्नामेंट को छोड़ सकते हैं.
IPL 2023 को दौरान सामने आई बुरी खबर
WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके लिए शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशीप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. जिसमें कुछ भारतीय खिलाड़ी भी बीच में छोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में विराट और रोहित का नाम शामिल हो सकता है. अगर उनकी फ्रेंचाइजी वाली टीम क्वालीफाई नहीं करती है.
IPL 2023 को बीच मे ही छोड़े देंगे ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-design-26-1-1024x512.jpg)
वहीं इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जिन्हें भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशीप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के लिए रवाना होना होगा. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के WTC फाइनल टीम का हिस्सा सिर्फ चार खिलाड़ी ही आईपीएल में खेल रहे हैं.
कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बेहद ही कम है. हालांकि, डेविड वार्नर और जोश हेजलवुड लंदन जाने से पहले अपनी बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, तो बेन स्टोक्स का प्लेऑफ से बाहर होना भी तय है.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ और टॉड मर्फी.
यह भी पढ़े: अब WTC फ़ाइनल में भारत की जीत पक्की! टीम से जुड़ने जा रहा टेस्ट का सबसे घातक बल्लेबाज, BCCI जल्द करेगा ऐलान
Tagged:
IPL 2023 IND vs AUS 2023 WTC Final 2023ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर