चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये 3 भारतीय करेंगे ODI डेब्यू, एक तो साबित हो सकता है दूसरा युवराज सिंह

Published - 09 Jun 2024, 12:14 PM

these 3 players-likely-to-debut-in-team-india-for odi format before-champions-trophy-2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी अमेरिका में मौजूद हैं। लेकिन इसी बीच अगले साल होने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तारीख को लेकर अपडेट आया है, जिसके मुताबिक यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 10 मार्च तक पाकिस्तानी धरती पर खेला जाएगा।

भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन इतना तय है कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम काफी बदलाव के साथ उतरेगी। उम्मीद है कि आईसीसी के 50 ओवर के इवेंट से पहले टीम इंडिया में तीन खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइये आपको बताते हैं

ये तीन खिलाड़ी Champions Trophy 2025 से पहले कर सकते हैं डेब्यू

रियान पराग

पूरी संभावना है कि रियान पराग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए इस आईपीएल सीजन में रियान का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। रियान के प्रदर्शन को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। लेकिन वो कभी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्होंने खुद को साबित कर दिया।

अगर रियान टीम इंडिया में डेब्यू करते हैं, तो भारत को एक और ऑलराउंडर मिल जाएगा, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करता है, जैसे युवराज सिंह करते थे। राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रियान पराग आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 149.21 की स्ट्राइक रेट और चार अर्धशतक के साथ 573 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।

हर्षित राणा

रियान पराग के अलावा हर्षित राणा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने भी अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। खास तौर पर मुश्किल हालातों में हर्षित ने आईपीएल में केकेआर के लिए विकेट चटकाए और उन्हें चैंपियन बनने में मदद की।

यही वजह है, जिसका इनाम उन्हें टीम इंडिया में एंट्री करके मिल सकता है। आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैच खेले और 19 विकेट चटकाए। मुंबई लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हर्षित ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

मयंक यादव

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले मयंक यादव भी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि मयंक ने आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। सिर्फ अपनी तेज गेंदबाजी से ही नहीं, बल्कि उन्होंने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके सभी को हैरत में डाल दिया था। इसके बाद से ही उनके भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री की चर्चाएं शुरू हो गई थी।

हालांकि चोट के कारण मयंक आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। लेकिन उन्होंने जितने मैच खेले, उनमें अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल 2024 में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 4 मैचों में 6 की इकॉनमी और 12 की औसत से 7 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी, केएल राहुल पर साधा निशाना, कहा- “अगर मैं तो 300 पार रन बनते..”

Tagged:

Champions trophy 2025 Mayank Yadav harshit rana team india Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.