IND vs BAN: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना शानदार आगाज़ कर चुकी है. अब तक खेले गए तीनों मुकाबले में मेन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे चुकी है. टीम इंडिया का आगामी मैच अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को महराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस मैच के लिए विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह किन तीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में...
विराट कोहली समेत इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
दरअसल विश्व कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा आगामी मैच के लिए तीन खिलाड़ियों को अंतिम एकदाश से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जिसमें विराट कोहली के अलावा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर का नाम है. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है.
वहीं शार्दुल अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. अब तक शार्दुल ने विश्व कप में 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 1 ही विकेट को अपने नाम किया है. वहीं विराट और जसप्रीत को बड़े मैच को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है, अगर ये खिलाड़ी छोटे मैच में चोटिल हो जाते हैं तो टीम को इसका नुकसान हो सकता है.
IND vs BAN: इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वहीं इन तीन खिलाड़ियों की जगह पर रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो अभी तक विश्व कप 2023 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने हैं. इन तीन खिलाड़ियों में हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं. ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम के लिए कभी भी गेम चेंजर हो सकते हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
IND vs BAN: इस वजह से मिल सकता है मौका
अब तक टीम इंडिया अपने तीनों मुकाबले में शानादर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में आने वाले मैच में परखने के लिए कप्तान रोहित आर अश्विन, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं. बांग्लादेश की टीम कुछ खास मज़बूत नहीं है वहीं कप्तान इन खिलाड़ियों को मौका देकर अपनी आगे की रणनीति तय कर सकते हैं. अगर ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बड़े मैच में मौका दिया जा सकता है. इस तरह रोहित के पास अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के अलावा दूसरे खिलाड़ियों का भी विकल्प रहेगा.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्वविन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कोहली-बुमराह सहित 4 खिलाड़ी बाहर, सूर्या की वापसी