/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/HwMsjruwQMXV6E8lEs3D.jpg)
Team India: टीम इंडिया इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है और बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ शुरूआत कर चुकी है। इस बार सेलेक्टर्स ने भारत की 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को खिताब जीतने की जिम्मेदारी सौंपते हुए दुबई भेजा है। लेकिन उनके अलावा भी टीम इंडिया (Team India) में 3 खूंखार खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिसको सेलेक्टर्स बार-बार नजरअंदाज करते आ रहे हैं। ना ही इन खिलाड़ियों को आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिल रहा और ना ही इनको किसी सीरीज में शामिल किया जा रहा है।
शार्दुल ठाकुर को नहीं मिल रहे मौके
33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया गया था। मगर उनका रणजी ट्रॉफी सीजन काफी कमाल का रहा। शार्दुल ने मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैच की 12 पारियों में 42.08 की शानदार औसत के साथ 505 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले थे।
जबकि बॉलिंग में उन्होंने 9 मैच की 18 पारियों में 35 सफलताएं हासिल की थी। उनके इन जादुई आंकड़ों के बावजूद न उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल किया गया और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20आई सीरीज में मौका दिया गया। शार्दुल ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया गया।
ईशान किशन बने सेलेक्टर्स के दुश्मन!
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद ईशान किशन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में देखा जा रहा था और उन्हें लगातार खेलने के मौके भी मिल रहे थे, लेकिन दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से निजी कारणों के चलते स्वदेश लौटने के बाद न सिर्फ उनको टीम इंडिया (Team India) से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया बल्कि उनको इसके बाद किसी दौरे के लिए भी नहीं चुना गया। ईशान और बीसीसीआई का यह विवाद तब और बढ़ गया, जब सेलेक्टर्स ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी, लेकिन आईपीएल नजदीक होने के चलते वह पंड्या ब्रैदर्स के साथ अभ्यास करने के लिए बड़ौदा पहुंच गए थे।
इसके बाद उन्हें फरवरी 2024 में जारी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि, विवाद बढ़ता देख ईशान ने अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए वापसी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन तब भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना जा रहा है। ईशान किशन को वर्तमान टीम से पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है और उनकी वापसी अब टीम इंडिया में बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है।
पृथ्वी शॉ का विवादों से नाता
भारतीय टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 18 साल की उम्र में 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतक ठोक दिया। इसके बाद शॉ की चर्चाएं हर तरफ होने लगी थीं, लेकिन अब आलम यह है कि इस युवा खिलाड़ी को उनकी घरेलू टीम मुंबई के लिए भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। शॉ को साल 2021 के बाद तीनों फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
उस समय उनका प्रदर्शन टेस्ट में काफी शानदार रहा था, लेकिन व्हाइट बॉल में फ्लॉप होने के चलते सेलेक्टर्स ने उन्हें रेड बॉल से भी पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, इस समय शॉ अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं, जिसका अपडेट वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को देते रहते हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह प्रतिभावान युवा बल्लेबाज दोबारा टीम इंडिया में काफी दमदार वापसी करेगा।
ये भी पढ़ें- 9 साल की लंबी शादी टूटने के बाद क्या फिर विदेशी महिला पर दिल हार बैठे शिखर धवन? महीनों से घूम रहे हैं इस महिला के साथ
ये भी पढ़ें- टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का ऐलान, गंभीर ने अपने लाडले को सौंपी जिम्मेदारी