IND vs ENG: जिन 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ बाहर करने की उठी मांग, वही बने बैजबॉल का काल भारत को जिताई सीरीज 

author-image
Nishant Kumar
New Update
these 3 players demand to drop from team india for the ind vs eng test now they reason win the series

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस श्रृंखला का चौथा मैच जीतकर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. क्योंकि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली ये टीम बैजबॉल के लिए काफी मशहूर है. सीरीज के पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. टीम इंडिया को हैदराबाद में खेला गया पहला मैच 28 रनों से गंवाना पड़ा.

लेकिन दूसरे मैच से ही भारतीय टीम ने जोरदार आक्रमण किया और इंग्लैंड को लगातार तीनों मैचों में शिकस्त देते हुए श्रृंखला अपने नाम कर ली. इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन तीन खिलाड़ियों ने सभी का दिल जीत लिया. ये वो खिलाड़ी थे, जिन्हें स्क्वॉड में देख हर कोई हैरानी में था. यहां तक कि इन्हें टीम से ड्रॉप करने की भी मांग उठने लगी थी.

IND vs ENG: टेस्ट के लिए इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग की गई

शुभमन गिल

publive-image

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ) टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठी थी. मालूम हो कि गिल पिछली 12 पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सभी को निराश कर रहे थे. पूरी संभावना थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में शतक जड़ा.

इसके बाद रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल के साथ उनकी नाबाद 72 रन की साझेदारी ने चौथे मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. इस मैच में भी गिल (52* रन) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज की साझेदारी भारत को सीरीज और मैच जिताने में अहम साझेदारी रही. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 48.66 की औसत से 342 रन बनाकर ध्यान आकर्षित किया है.

सरफराज खान

publive-image Sarfaraz Khan

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में सरफराज खान ने भी अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें कि इस सीरीज में सरफराज टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं थे. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला.

लेकिन तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद टीम में उनकी जगह बन गई और अपने पहले ही मैच में सरफराज ने 60 रन से ऊपर की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 60 से ज्यादा रन निकले. पहले वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वह शतक भी लगाएंगे. लेकिन दुर्भाग्यवश वह लक्ष्य से चूक गये. लेकिन उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरा मैच जीत लिया और भारत को 2-1 की बढ़त मिल गई.

आकाश दीपक

Akash Deep

सरफराज खान की तरह आकाश दीप ने भी भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह भी पहले टीम इंडिया की पसंद नहीं थे. लेकिन चौथे मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वो भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने में कामयाब रहे.

आकाश दीप ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था. पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए थे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर से अंग्रेजों पर नकेल कसनी शुरू कर दी थी और इंग्लिश टीम को 356 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि जब अचानक से उन्हें स्क्वॉड से जोड़ा गया था, तो हर कोई हैरानी में था. क्योंकि पहले से ही टीम में मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज मौजूद थे. लेकिन, उन्होंने ये साबित किया कि उन पर चयनकर्ताओं का भरोसा जताना गलत फैसला नहीं था.

ये भी पढें: IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में इस खूंखार गेंदबाज को मिली एंट्री, चुटकी में खत्म कर देगा मैच, अंग्रेजों की पहले भी उड़ा चुका है नींद

team india Ind vs Eng shubman gill Sarfaraz Khan Akash Deep