jasprit-bumrah-set-to-return-in-team-india-for-ind-vs-eng-5th-test-match-2

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी चरण में है. भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. अब आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में बदलाव तय माना जा रहा है. क्योंकि पांचवें मैच में टीम इंडिया में एक गेंदबाज की एंट्री होने वाली है. इस खिलाड़ी की खास बात ये है कि ये अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाकर इंग्लिश टीम को मिनटों में ही ढेर कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज…

IND vs ENG: पांचवे मैच में वापसी करेगा ये गेंदबाज

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज बूम बूम बुमराह वापस आ रहे है. मालूम हो चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को रांची से रवाना हो गए हैं. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को 2 मार्च तक चंडीगढ़ में इकट्ठा होने के निर्देश दिए हैं. बुमराह भी चंडीगढ़ में ही टीम से जुड़ेंगे. इसके बाद पूरी टीम 3 मार्च को चार्टर्ड फ्लाइट से धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगी.

जसप्रीत बुमराह को किया टीम इंडिया ने मिस

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे. वर्क लोड कम करने के कारण टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम दिया था. रांची टेस्ट में बुमराह की जगह आकाश दीप ने डेब्यू किया. उन्हें पहली बार चौथे टेस्ट में बुमराह की जगह टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए थे. लेकिन फिर कई मौकों पर भारतीय टीम बुमराह को मिस करती नजर आई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज का प्रदर्शन उम्दा रहा है.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज में झटके 17 विकेट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों खेलते हुए 13.65 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. इस प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इंग्लैंड के लिए कितने खतरनाक हैं. इसके अलावा धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं.

रांची टेस्ट में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से रोहित एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज को आराम दे सकते हैं. अगर आराम की बात आती है तो यशस्वी जयसवाल को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि यशस्वी ने शुरूआती 4 मुकाबले खेले हैं. वहीं, अगर किसी को ड्राप किया जाता है तो रजत पाटीदार बाहर जा सकते हैं.

ये भी पढें: पाकिस्तान में ही नहीं सुरक्षित हैं उनके खिलाड़ियों के परिवार, इस दिग्गज ने सेनाओं की काली करतूतों का खुलासा कर मचाई सनसनी