विराट कोहली के कप्तान रहते हुए बर्बाद, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, एक की 2 साल बाद हुई वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these 3 players career shine under rohit sharma captaincy

Rohit Sharma: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है. पहले ये खबर चल रही थी वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा वहीं WTC फाइनल में हार के बाद कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है.

23 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया. टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को ड्रॉप तो कर दिया गया लेकिन रोहित शर्मा बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जा रहे हैं. इस दौरे पर ऐसे तीन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिनका पहले चयन ही नहीं होता था या फिर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी.

जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से की थी. उनका वनडे डेब्यू 2013 और टी 20 डेब्यू 2016 में हुआ था. उनादकट ने जब टेस्ट डेब्यू किया था तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे इसके बाद विराट कोहली कप्तान बने. इन दोनों कप्तानों ने बाएं हाथ के इस गेंदबाज पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. यही वजह रही कि डेब्यू के 13 साल बाद वे सिर्फ 2 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी 20 मैच खेल पाए हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद उनकी किस्मत चमकी है और उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज में टीम में जगह बनाने के बाद वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज और WTC फाइनल के लिए भी टीम इंडिया में थे. अब उन्हें वेस्टइंडीज जाने वाली वनडे और टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी जयदेव उनादकट की किस्मत चमकी है.

के एस भरत

Srikar Bharat

विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत (Srikar Bharat) की किस्मत भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चमकी है और इतनी चमकी है कि लगातार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें मौके पर मौके मिलते चले जा रहे हैं. जबकि विराट कोहली जबतक कप्तान थे उनका नाम भी कोई नहीं जानता था. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 4 मैचों में फ्लॉप होने के बावजूद उनका चयन WTC फाइनल के लिए हुआ लेकिन वे वहां भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है.

नवदीप सैनी

Navdeep Saini

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वनडे और टी 20 में 2019 में डेब्यू किया था फिर 2021 में उनका टेस्ट डेब्यू भी हुआ था. लेकिन 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी 20 खेलने वाले इस गेंदबाज को पिछले दो साल के दौरान भारतीय टीम की तरफ से खेलने का कोई मौका नहीं मिला है. मौजूदा समय में भी उनके नाम की चर्चा नहीं थी लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए अचानक 2 साल बाद टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो गई है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- “मेरे पिता रोने लगे…”, यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में मौका मिलते ही फूट-फूट कर रोए उनके पिता, खुलासा कर बल्लेबाज हुआ भावुक

team india Rohit Sharma NAVDEEP SAINI Srikar Bharat Jaydev Unadkat