These 3 players can replace KL Rahul in World Cup 2023
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वापसी करने वाले हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए मैच में उनके चोट आ गई थी। इसलिए उन्हें बीच सीजन ही टीम का साथ छोड़ दिया और लंदन जाकर सर्जरी करवाई।

लेकिन अब केएल राहुल (KL Rahul) रिकवर कर चुके हैं और एशिया कप 2023 के जरिए टीम में कमबैक करने वाले हैं। ये टूर्नामेंट उनके लिए बेहद ही अहम होगा। क्योंकि अगर वह इसमें फ्लॉप हो जाते हैं तो संभावना है कि उनका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पत्ता कट सकता है।

एशिया कप में वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलने के प्रबल दावेदार होंगे। अगर वह खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं, जो विश्वकप 2023 के लिए केएल राहुल (KL Rahul) का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

KL Rahul को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

संजू सैमसन 

Sanju Samson (1)

28 वर्षीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) को रिप्लेस कर सकते हैं। भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है। संजू सैमसन ने 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन ठोके हैं। इस इस दौरान उनक बेस्ट स्कोर 86 रन रहा।

ये बल्लेबाज़ ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकता है। लिहाज, अगर केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं तो संजू सैमसन वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के प्रबल दावेदार बन जाएंगे। पारी का आगाज करने के साथ-साथ संजू सैमसन के पास मैच फिनिश करने की भी काबिलियत है। ऐसे में वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse