केएल राहुल से वर्ल्ड कप 2023 की टिकट छीनने में पूरा जोर लगा रहे ये 3 खिलाड़ी, बल्ले और विकेटकीपिंग से मचा रहे हैं कोहराम

Published - 24 Aug 2023, 05:43 AM

These 3 players can replace KL Rahul in World Cup 2023

लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वापसी करने वाले हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए मैच में उनके चोट आ गई थी। इसलिए उन्हें बीच सीजन ही टीम का साथ छोड़ दिया और लंदन जाकर सर्जरी करवाई।

लेकिन अब केएल राहुल (KL Rahul) रिकवर कर चुके हैं और एशिया कप 2023 के जरिए टीम में कमबैक करने वाले हैं। ये टूर्नामेंट उनके लिए बेहद ही अहम होगा। क्योंकि अगर वह इसमें फ्लॉप हो जाते हैं तो संभावना है कि उनका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पत्ता कट सकता है।

एशिया कप में वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलने के प्रबल दावेदार होंगे। अगर वह खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं, जो विश्वकप 2023 के लिए केएल राहुल (KL Rahul) का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

KL Rahul को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

संजू सैमसन

Sanju Samson (1)

28 वर्षीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) को रिप्लेस कर सकते हैं। भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है। संजू सैमसन ने 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन ठोके हैं। इस इस दौरान उनक बेस्ट स्कोर 86 रन रहा।

ये बल्लेबाज़ ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकता है। लिहाज, अगर केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं तो संजू सैमसन वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के प्रबल दावेदार बन जाएंगे। पारी का आगाज करने के साथ-साथ संजू सैमसन के पास मैच फिनिश करने की भी काबिलियत है। ऐसे में वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ईशान किशन

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कम समय में काफी नाम कमाया है। अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी के बूते उन्होंने भारतीय चयनकर्ता समेत फैंस का दिल भी जीता है। इसी वजह से 25 वर्षीय टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है। ईशान किशन का चयन एशिया कप 2023 के लिए भी हुआ। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

अगर श्रीलंका की सरजमीं पर केएल राहुल का बल्ला खामोश रहता है और ईशान किशन प्रभावशाली प्रदर्शन कर लेते हैं, तो 31 वर्षीय खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ सकता है। ईशान किशन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में उनके नाम 17 वनडे मैचों में 46.27 की औसत से 694 रन दर्ज़ हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक, छह अर्धशतक और एक दोहरा शतक देखने को मिला है।

जितेश शर्मा

Jitesh Sharma

इस फेहरिस्त का आखिरी नाम है युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का। आईपीएल 2023 में प्रभावशाली प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोंकी है। जितेश शर्मा का चयन आयरलैंड के साथ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज़ के लिए हुआ था। हालांकि, इस दौरान उनके बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला सका, लेकिन भविष्य में वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हो सकते हैं। इसलिए वह बीसीसीआई की वर्ल्ड कप 2023 प्लानिंग का हिस्सा बन सकते हैं।

जितेश शर्मा के पास लंबे-लंबे शॉट्स खेलने की काबिलियत है। युवा बल्लेबाज अगर लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है। 26 आईपीएल मैचों में 159.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर उन्होंने 543 रन जड़े हैं। इसमें 33 छक्के, 44 चौके, एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल है। लिहाजा, केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 में फ्लॉप हो जाते हैं, तो जितेश शर्मा को वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

kl rahul Sanju Samson jitesh sharma ISHAN KISHAN ICC World Cup 2023 World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.