Jasprit Bumrah IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या के कारण लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. बुमराह ने चोट की वजह से एशिया कप, टी 20 विश्व कप तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी नहीं खेली है. माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah IPL 2023) IPL से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब जो रिपोर्ट आ रही है वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छी नहीं कही जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह IPL 2023 से भी बाहर हो सकते हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ये एक बड़ा झटका होगा क्योंकि बुमराह उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. आईए देखते हैं कि अगर बुमराह IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी जगह कौन से तीन खिलाड़ी ले सकते हैं.
धवल कुलकर्णी
जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जिस खिलाड़ी पर सबसे पहले दाव लगाना चाहेगी वो होंगे अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni). 34 साल के धवल कुलकर्णी का IPL में लंबा अनुभव रहा है बावजूद इसके पिछली दो बार हुई IPL नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. IPL 2022 में वे कमेंट्री करते दिखे थे.
IPL 2008 से लेकर IPL 2021 तक धवल कुलकर्णी ने मुंबई इंडियंस (2008 से 2013), राजस्थान रॉयल्स (2014 से 2015), गुजरात लायंस (2016 से 2017), राजस्थान रॉयल्स (2018 से 2019), मुंबई इंडियंस (2020-21) के लिए खेला है. इस दौरान उन्होंने 92 मैचों में 86 विकेट झटके हैं. IPL 2016 धवन कुलकर्णी का सबसे बेस्ट इयर था इस साल उन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट लिए थे. अनुभवी और घरेलू क्रिकेट मुंबई से ही खेलने वाले धवल कुलकर्णी बुमराह (Jasprit Bumrah IPL 2023) के बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. धवल ने भारत के लिए 12 वनडे और 2 टी 20 खेले हैं.
वरुण आरोन
झारखंड के तेज गेंदबाज और भारत के लिए खेल चुके वरुण अरोन (Varun Aaron) भी जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई की पंसद हो सकते हैं. एक समय अपनी स्पीड की वजह से चर्चा में रहा ये गेंदबाज अंतराष्ट्रीय स्तर के साथ साथ घरेलू क्रिकेट मे भी अपनी चमक खो चुका है बावजूद इसके मुंबई 33 वर्षीय इस गेंदबाज के अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका दे सकती है. आरोन अपनी स्पीड और स्विंग से बुमराह (Jasprit Bumrah IPL 2023) की कमी पूरी कर सकते हैं.
पिछले सीजन में गुजरात टायटंस में शामिल रहे आरोन के पास IPL का कांट्रेक्ट नहीं है. IPL में वरुण अरोन 52 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं. IPL में अरोन गुजरात के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. 2011 से 2015 के बीच अरोन भारत की ओर से 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच भी खेले हैं.
अनिकेत चौधरी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah IPL 2023) की जगह मुंबई इंडियस के पास जो तीसरा और बेहतर विकल्प मौजूद है वो हैं अनिकेत चौधरी (Aniket Choudhary). राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनिकेत चौधरी ने बीते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 5 मैचों में अनिकेत ने 11 विकेट चटकाए थे. चुकी ये प्रदर्शन टी 20 में था इसलिए मुंबई इंडियंस के लिए अनिकेत बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
अनिकेत चौधरी के पास IPL का ज्यादा अनुभव नहीं है. 2017 में उन्होंने बैंगलोर की तरफ से 5 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके थे. घरेलू स्तर पर अनिकेत चौधरी ने 39 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 47 विकेट दर्ज हैं.