IPL 2025 में 2 महीने बेंच गरम करेंगे ये 3 खिलाड़ी, 1 मैच भी खेलने को मिल जाए, तो होगी किस्मत

Published - 16 Mar 2025, 06:55 AM

These 3 players Arjun Tendulkar Jayant Yadav and Musheer Khan can will warm bench for 2 months in IP...

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। आईपीएल में देश और विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलकर युवा खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिलता है। लेकिन इस बार आईपीएल में तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो लगातार चर्चा में रहते हैं। लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 के एक भी मैच में खेलने का मौका शायद ही मिले। ये तीनों खिलाड़ी धाकड़ फ्रैंचाइजी का हिस्सा हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी? जानिए...

अर्जुन तेंदुलकर

These 3 players Arjun Tendulkar, Jayant Yadav, Musheer Khan will warm the bench for 2 months in IPL 2025

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ पिछले 4 साल से जुड़े हुए हैं। लेकिन खिलाड़ी ने आईपीएल में सिर्फ 5 मैच खेलने का ही मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट झटके हैं।जिसमें पहला विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, दूसरा विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे और तीसरा विकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डु प्लेसिस के तौर पर लिया है। लेकिन अर्जुन को फ्रैंचाइजी ज्यादा मौके नहीं देती है। पिछली बार टीम की हालत प्वाइंट्स टेबल में काफी खराब रही थी, जिसके बाद इस बार टीम वापसी की राह तलाश रही है। ऐसे में खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मौका मिलना और भी मुश्किल है।

जयंत यादव

These 3 players Arjun Tendulkar, Jayant Yadav, Musheer Khan will warm the bench in IPL 2025

23 साल के जयंत यादव ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने तीन साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ और फिर तीन साल मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खेला। फिर वो गुजरात टाइटन्स का हिस्सा रहे। खिलाड़ी को आईपीएल में न के बराबर मौके मिले हैं। खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में 20 मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 8 विकेट लगे हैं। इस साल आईपीएल (IPL 2025) में भी उन्हें प्लेइंग-11 में जगह कम ही मिल सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि इस आईपीएल सीजन के बाद खिलाड़ी रिटायरमेंट भी ले सकते हैं।

मुशीर खान

These 3 players Arjun Tendulkar, Jayant Yadav, Musheer Khan will warm bench for 2 months in IPL 2025

मुशीर खान भारतीय टीम के खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं। मुशीर को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। खिलाडी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां पर वो मुंबई की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन फिर भी खिलाड़ी को इस आईपीएल सीजन बैंच पर ही बैठना पड़ सकता है। पिछले साल खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि,जानकारी के मुताबिक, वो आईपीएल डेब्यू (IPL 2025) के लिए तैयार हैं। लेकिन कप्तान श्रेयस शायद उन्हें टीम में मौका न दें। बता दें, खिलाड़ी के नाम रणजी ट्रॉफी में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए हुआ CSK की प्लेइंग का ऐलान, 10 करोड़ी खिलाड़ी का कटा पत्ता

CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर