2 सितंबर को बाबर-रिजवान नहीं, बल्कि ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया की सिरदर्दी, हाथ से फिसल जाएगा एशिया कप!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
2 सितंबर को बाबर-रिजवान नहीं, बल्कि ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेंगे Team India की सिरदर्दी, हाथ से फिसल जाएगा एशिया कप!

Team India: एशिया कप 2023 के आगाज़ में महज 1 दिन से भी कम का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी, जहां उसका सामना पाकिस्तान के साथ होगा. मुकाबला कैंडी के मैदान पर खेला जाएगा.

विश्व भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए बाबर आज़म या मोहम्मद रिज़वान नहीं, बल्कि ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India)के लिए सरदर्द बन सकते हैं. ये तीन खिलाड़ी शानदार लय में नज़र आर रहे हैं.

इमाम-उल -हक

Asia Cup 2023

लिस्ट में पहला नाम इमाम-उल -हक का आता है, जो एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ आग उगलते हुए नज़र आ सकते हैं. इमाम-उल -हक की बात करें तो उनका एशिया प्रांत में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसके अलावा उनका बल्ला भी इन दिनों बढ़-चढ़ कर बोल रहा है.

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में उनके बल्ले ने कोहराम मचाया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए एशिया कप में खतरा बन सकते हैं. इमाम-उल -हक ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच में 165 रन बनाए थे. वहीं वनडे में इस खिलाड़ी ने 62 मैच में 51.50 की औसत के साथ 2884 रन बनाए हैं.

शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी का आंकड़ा भारत के खिलाफ काफी शानदार रहा है. साल 2022 में हुए एशिया कप में शाहीन अफरीदी ने भी अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाजो को तंग किया था. उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के टॉप ऑर्डर को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया था. ऐसे में वह आने वाले मैच में भी टीम इंडिया के लिए खतरा हो सकते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच में 105 विकेट, 39 वनडे मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 76 विकेट, जबकि 52 टी-20 मैच में इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने 64 विकेट हासिल किया है.

फ़ख़र ज़मान

Fakhar Zaman

तीसरे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) को फ़ख़र ज़मान से खतरा हो सकता है. फ़ख़र ज़मान अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी 2017 में भी टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए थे. इसके अलावा वह अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी से मैच पलटने का भी दम रखते हैं. फ़ख़र ज़मान से बचने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को योजनाए बनानी होंगी. फ़ख़र ने 3 टेस्ट मैच में 192 रन बनाए हैं. इसके अलावा  उन्होंने 73 वनडे मैच खेलते हुए 47.16 की औसत के साथ 3207 रन बनाए हैं. वहीं 76 टी-20 मुकाबले में इस बल्लेबाज़ ने 21.71 की औसत के साथ 1433 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india babar azam Fakhar Zaman asia cup 2023 Mohammad Rizwan Shaheen Afridi Imam Ul Haq