फखर जमान को चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में रिप्लेस करने आए ये 3 ओपनर बल्लेबाज, एक तो भारत को रूलाने का रखता है दम

Published - 20 Feb 2025, 09:35 AM

Fakhar Zaman these 3 opener batsmen have come to replace  in Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को पहले मैच में ही 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। कीवी टीम के साथ मैच के पहले ही ओवर में फखर जमान चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी के लिए भी वो नंबर चार पर उतरे थे। लेकिन उस दौरान भी वो दर्द में थे। जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए हैं।

दुबई के लिए नहीं निकले फखर जमान

Fakhar Zaman these 3 opener batsmen have come to replace in Champions Trophy 2025 (1)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब 23 फरवरी को टीम इंडिया से साथ दुबई में मैच खेलना है। जिसके लिए टीम कराची से दुबई के लिए निकल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम के साथ फखर जमान (Fakhar Zaman) नहीं गए हैं। वो अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्क्वाड में हैं, फिर भी दुबई नहीं गए हैं। हालांकि अभी मैच में दो दिन बाकी हैं। कहा ये भी जा रहा है कि जब तक फखर (Fakhar Zaman) की रिपोर्ट नहीं आ जाएगी,वो दुबई नहीं जाएंगे। ऐसे में अगर फखर जमान टीम के साथ नहीं होगें, तो पाकिस्तान के लिए ये तीन धुरंधर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। मैच में फखर जमान ने 41 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली।

इमाम उल हक कर सकते हैं रिप्लेस!

Fakhar Zaman these 3 opener batsmen have come to replace in Champions Trophy 2025 (2)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फखर जमान (Fakhar Zaman) की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल के सबसे तगड़े दावेदार इमाम उल हक माने जा रहे हैं। इमाम उल हक सलामी बल्लेबाज हैं। लेकिन बीते काफी समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। इमाम उल हक ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 अक्टूबर में खेला था। लेकिन वो पाकिस्तान के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3138 रन बनाए हैं। जिसमें 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, उनका फिटनेस टेस्ट से गुजरना एक मसला हो सकता है। ऐसे में और भी खिलाड़ियों का ऑप्शन टीम के पास मौजूद है।

अब्दुल्ला शफीक और आजम खान का नाम भी रेस में शामिल

25 साल के अब्दुल्ला शफीक और 26 साल के आजम खान को भी फखर जमान (Fakhar Zaman) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान के साथ 22 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 1502 रन, वनडे में 612 रन और टी-20 में 654 रन बनाए हैं। वहीं, आजम खान ने 14 टी-20 में 88 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली-शमी-जडेजा नहीं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान के खिलाफ हार का विलेन बन सकता हैं गौतम गंभीर का ये लाडला, बेंच में बैठाना ही रहेगा सही!

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 Fakhar Zaman
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर