रोहित-कोहली-शमी-जडेजा नहीं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी
Published - 20 Feb 2025, 07:55 AM

Table of Contents
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. जबकि लीग मैच का आखिरी मुकाबला 12 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. रोहित शर्मा की पूरी कोशिश 9 मार्च के लिए फाइनल मैच में जगह पक्की की जाएगी. अगर भारत, ट्रॉफी नहीं जीत पाता है तो भारतीय क्रिकेट टीम ने एक या दो नहीं बल्कि कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा,विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जडेजा का नाम नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं जिन्हें लंबे समय से वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. चेतेश्वर पुजारा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/wwCsDMbLXKBZpMEMTOpz.png)
इस लिस्ट में पहला नाम भारत के 100 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा का है. जिनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, पुजारा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है. ऐसे में 37 वर्षीय पुजारा इस बड़े टूर्नामेंट के बाद संन्याक का ऐलान कर सकते हैं. टेस्ट प्रारूप में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम में अपनी पैट जमा ली है. ऐसे में उनकी वापसी टीम में अब मुश्किल दिख रही है.
2. भुवनेश्वर कुमार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/FR95S4932xRsyNBrmUji.png)
टीम इंडिया के तेज गेंदबज भुनेश्वर कुमार पिछले 2 साल से वापसी की राह देख रहे हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी सिलेक्टर्स उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं. मानों जैसे बीसीसीआई ने उनके नाम की फाइनल कहीं दबा दी हो. 35 वर्षीय भुवनेश्वर की वापसी पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है. युवा गेंदबाजों की टीम में टूंटी बोल रही है. जिसकी वजह से स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भवनेश्वर कुमार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. भुवी ने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 63, 141, और 90 विकेट अपने खाते में चटकाए हैं.
3. उमेश यादव
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/cVhpIJAK2Ie6meUTVW2T.png)
उमेश यादव ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से इंडिनय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है. यादव इन दिनों बुरा दौर फेस कर रहे हैं. इटरनेशनल क्रिकेट में उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. दूसरी ओर आईपीएल में भी उन्हेें कोई खरीददार नहीं मिला. जिस पर उमेश यादव ने पिछले दिनों अपना दुख प्रकट किया था. ऐसे में उमेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि इस भारतीय तेज गेंजबाज ने भारत के लिए तीनों प्रारूप में 288 विकेट चटकाई है.
4. करुण नायर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/h3xmsLRoOHd6mkBccuXv.png)
इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम शानदार फॉर्म में चल रहे करूण नायर (Karun Nair) का है. 33 वर्षीय इस खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम देखने को मिला, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 664 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी देखने को मिले. लेकिन, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में नहीं चुना गया.
जब नायर के सिलेक्शन को लेकर अजीत अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा सब को टीम में फिट तो नहीं किया जा सकता है. ऐस में करूण हाथ एक बार फिर निराशा हाथ लगी. नायर ने भारत के लिए साल 2017 से कोई मैच नहीं खेला है और उनकी वापसी संभव भी नहीं दिख रही है. ऐसे में उनके पास संन्यास का एक मात्र विकल्प बचता है.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, ये हालिया समय में इन खिलाड़ियों के नजरअंदाजगी को देखते हुए राइटर ने अपनी राय साझा की है।
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में खेलेगी भारत की ये प्लेइंग इलेवन, पंत समेत इन 4 को बैठना पड़ेगा बाहर!
Tagged:
team india Champions trophy 2025 karun nair Rohit Sharma