चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में खेलेगी भारत की ये प्लेइंग इलेवन, पंत समेत इन 4 को बैठना पड़ेगा बाहर!
Published - 20 Feb 2025, 06:19 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से हो चुकी है। ये दोनों ही टीमें भारत के ग्रुप से हैं। टीम इंडिया आज यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश के बाद भारत को अपने ग्रुप में 2 और मैच खेलने हैं। पहला पाकिस्तान के खिलाफ है, जो 23 फरवरी को होने वाला है। दूसरा 2 मार्च को है, जो न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा।
अब इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग 11 तीनों मैचों में कैसी होगी। क्योंकि टीम में पांच स्पिनर और 2 विकेटकीपर हैं। ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि किसे मैदान में मौका मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि ग्रुप स्टेज के मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
Champions Trophy 2025 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/SRpHZBfYTmfq7Lt8OqxM.png)
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में टीम इंडिया की बल्लेबाजी साफ है। पहले 4 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जगह पक्की है। इनका प्रदर्शन शानदार है, इसलिए टीम मैनेजमेंट पहले चार बल्लेबाजों से छेड़छाड़ नहीं करेगा। लेकिन पांचवें नंबर और विकेटकीपर के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच सीधी टक्कर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण पंत संतुलन देते हैं। राहुल प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाने के हकदार हैं। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पंत बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।
ऋषभ पंत समेत 3 खिलाड़ी बेंच गर्म करेंगे
ऋषभ पंत के अलावा हर्षित राणा भी बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाएंगे। हर्षित की बात करें तो उनसे पहले टीम इंडिया अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताने वाली है। अपने अनुभव के आधार पर मोहम्मद सिराज का चयन तय है। वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन से सबको चौंका जरूर रहे हैं।
लेकिन कुलदीप यादव को अनुभव के आधार पर प्लेइंग 11 में जगह मिलने वाली है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर से पहले अपनी जगह पक्की कर लेंगे। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में भारत के ग्रुप मैच के दौरान कुल 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आए।
तीसरे तेज गेंदबाज की कमी पूरा करेंगे हार्दिक पांड्या
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हैं। उनकी जगह भी पक्की है। साथ ही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन भी लगभग तय है। क्योंकि दोनों ही गेंद और बल्ले से अच्छे हैं। साथ ही दोनों के पास अनुभव भी है। यही वजह है कि दोनों को शायद ही बाहर किया जाएगा।
इसके अलावा कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर की भूमिका में नजर आएंगे। यानी काफी हद तक यह तय है कि टीम इंडिया अपने (Champions Trophy 2025) ग्रुप स्टेज के मैचों में तीन खास स्पिनरों के साथ उतरेगी। सिर्फ 2 तेज गेंदबाज ही खेलते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।
Champions Trophy 2025 के ग्रुप चरण में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़िए : अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए स्ट्रोंग टीम इंडिया फाइनल, 4 विकेटकीपर और 4 ओपनर्स को मौका
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 IND vs PAK team india IND vs BAN rishabh pant