फाफ डु प्लेसिस को IPL 2025 में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 ओपनर, लिस्ट में 18 की उम्र में शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी शामिल

Published - 16 May 2025, 04:01 PM | Updated - 16 May 2025, 04:11 PM

Faf du Plessis को IPL 2025 के बचे हुए मैचों में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 ओपनर बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल है 18 साल की उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम
Faf du Plessis को IPL 2025 के बचे हुए मैचों में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 ओपनर बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल है 18 साल की उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम

Faf du Plessis : दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 17 मई से दोबारा शुरुआत होने जा रही है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स 18 मई को गुजरात टाइटंस के साथ अपना 12वां मैच खेलेगी. लेकिन, इस मैच से पहले दिल्ली के खेमे से निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है.

विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने बचे हुए मैच नहीं खेलने का फैसला किया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के रूप में 3 धाकड़ बल्लेबाजों को चुन सकती है. इस लिस्ट में 18 साल की उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम भी शामिल है. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो 3 धुरंधर...

1. पृथ्वी शॉ

 आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ को फाफ डुप्लेसिस के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है.
आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ को फाफ डुप्लेसिस के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है.

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में फ्रेचाइंजी ने उनके रिप्लेसमेंट की तलाश शुरु कर दी है. सुत्रों की माने को आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को फाफ डुप्लेसिस के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है. पृथ्वी शॉ पहले भी इस टीम का हिसा रहा चुके हैं. बता दे पृथ्वी शॉ शुरु से ही इस टीम से खेले हैं. उन्होंने दिल्ली के साथ 7 सीजन खेले बैं. इस दौरान उन्होने 79 मैच खेले हैं.14 अर्धशतक की मदद से 1892 रन बनाए हैं.

2. डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के विकल्प के रूप में पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को चुन सकती है. वॉर्नर दिल्ली के हर कदम से अच्छी तरह से वाकिफ है. उन्होंने साल 2009 में इसी टीम से डेब्यू किया. उसके बाद 8 सीजन दिल्ली की टीम से खेले.

ऐसे में पीएसएल छोड़कर स्वदेश लौट चुके डेविड वॉर्नर से दिल्ली की टीम संपर्क साथ सकती है. बता दें कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 62 अर्धशतक भी देखने को मिले.

3. टॉम लैथम

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) का भी नाम शामिल है. जिन्हें डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की तरह आईपीएल 2025 में चुना जा सकता है. उन्होंने पहली बार आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की थी.

लेकिन, मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. लेकिन, उनकी यह ख्वाहिश अब पूरी हो सकती है. बता दें कि टॉम लैथम काफी अनुभवी बल्लेबाज है. न्यूजीलैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. अगर, उन्हें दिल्ली चुनती है तो एक बेहतर विकल्प कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja को बनाना चाहिए टेस्ट कप्तान, आर अश्विन ने BCCI से की पैरवी, बताया क्यों हैं वो कप्तानी के हकदार

Tagged:

Faf Du Plessis Delhi Capitals INDIAN PREMIER LEAGUE Prithvi Shaw tom latham
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.