गौतम गंभीर के कोच बनने का फायदा उठाएंगे KKR के ये 3 खिलाड़ी, हर हाल में टीम इंडिया में करेंगे वापसी 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shreyas iyer varun chakarvarthy and venkatesh iyer may return team india after Gautam Gambhir become head coach

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच टीम इंडिया से कार्यकाल खत्म हो गया. बोर्ड ने नए कोच का ऐलान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को बनाया है. गंभीर ने हाल ही में केकेआर के लिए बतौर मेंट़ॉर शानदार काम किया. उन्होंने पहली बार कोलकाता की अपनी मेंटॉरशिप में आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया था.

इस वजह से बीसीसीआई भी गंभीर के काम से खासा प्रभावित दिखी और उन्होंने गौतम को भारतीय टीम का बड़ा ज़िम्मा सौंप दिया. अब गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि केकेआर के तीन खिलाड़ियों का भी भारतीय टीम के लिए रास्ता खुलेगा. ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

  • आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से शानदार कप्तानी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. हालांकि अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही अय्यर की वापसी संभव मानी जा रही है.
  • अय्यर ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
  • अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में खेला था. उन्हें शुरुआती दो मैच में खेलने का मौका मिला.
  • लेकिन वो अपने बल्ले से रन बनाने में विफल रहे. हालांकि अब उनकी वापसी भारतीय टीम में लगभग तय मानी जा रही है. आईपीएल 2024 में अय्यर ने अपने बल्ले से 14 मैच में 39 की औसत के साथ 351 रन बनाए थे.

वेंकटेश अय्यर

  • बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से खूब रंग जमाया है. उन्होंने खेले गए मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी की.
  • खास तौर पर उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में रन बनाए. अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद वो लगातार भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश कर रहे हैं.
  • कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण अय्यर को भारतीय टीम में मौका नहीं मिलता है. हालांकि अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही वेंकटेश को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच में खेलते हुए 46.25 की औसत के साथ 370 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोके.

वरुण चक्रवर्ती

  • 32 वर्षीय फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती को विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. बहुत उम्मीद के साथ मैनेजमेंट ने उनके उपर इस बड़ी प्रतियोगिता में भरोसा जताया.
  • लेकिन वरुण अपनी गेंदबाज़ी से बेहतरीन प्रदर्शन करने में विफल रहे. पूरे टूर्नामेंट उन्हें संर्घष भरी गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया. हालांकि इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया.
  • लगातार 3 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चक्रवर्ती की अब भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें मौका दे सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 में चक्रवर्ती ने केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने. उन्होंने 15 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

Gautam Gambhir team india shreyas iyer kkr Venkatesh iyer Varun Chakaravarthy