टीम इंडिया के इन 3 धुरंधरों ने खेल लिया अपना अंतिम वर्ल्ड कप 2023, अब कभी नहीं मिलेगा ब्लू जर्सी पहनने का मौका
Published - 20 Nov 2023, 12:42 PM

Table of Contents
World Cup 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन खेल दिखाया और लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि आस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से पराजित कर भारत के विश्व चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया,जबकि तीन ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से बेहद ही निराशजनक प्रदर्शन किया.
अब ऐसा माना जा रहा है कि यह तीन खिलाड़ी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अपना आखिरी वनडे मैच खेल चुके हैं. इन खिलाड़ियों को अब भारतीय वनडे टीम में कभी भी मौका नहीं मिलेगा.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
टी-20 के शानदार बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव ने भी विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया था. हालांकि शुरुआती कुछ मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलने लगा. सूर्या अपने बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्हें सात मुकाबला खेलने का मौका मिला. जिसमें सूर्य ने 17.67 की खराब औसत के साथ केवल 106 रन अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्थशतक नहीं जड़ा है. कई मौके पर वह टीम के लिए अहम पारी नहीं खेल सके, जबकि उनके पास मौके थे.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
टीम इंडिया के मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर से भी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में काफी भरोस था. उम्मीद थी कि वह अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने बल्लेबाजी से कमाल दिखा पाएंगे, लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट के सपनों पर पानी फेर दिया. शार्दुल ठाकुर विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने तीन मैच में केवल दो विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उनका औसत भी 51 का रहा है. अब ऐसा माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर अपने वनडे करियर का आखिरी मैच विश्व कप 2023 में खेल चुके हैं.
आर अश्विन (R Ashwin)
भारत के बेहतरीन ऑफि स्पिनर में शुमार रविचंद्र अश्विन को विश्व कप 2023 में अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. उन्हें 8 अक्टूबर को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मौका मिला था, जहां पर उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था. हालांकि अब आर अश्विन 37 वर्ष के हो चुके हैं इसलिए आज से वह खुद भारतीय वनडे टीम से किनाराकशी कर सकते हैं. अश्विन को लेकर कई क्रिकेट पंडितों ने भी कहा है कि अब उन्हें वनडे टीम में जगह मिलना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘सब कुछ किया लेकिन…’, वर्ल्ड कप ट्रॉफी गंवाने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, बताया किसकी वजह से मिली हार
Tagged:
World Cup 2023 Suryakumar Yadav Shardul Thakur r ashwin team india