IND vs NZ : बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। अभी तक BCCI ने इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन उम्मीद है कि BCCI अगले हफ्ते की शुरुआत में टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की टीम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस सीरीज से तीन खिलाड़ियों को बाहर किए जाने की खबर सामने आ रही है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ )सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की बात करें तो इस सीरीज में मोहम्मद शमी को आराम मिलने वाला है। हालांकि उनको लेकर अभी तक ऐसी खबरें आ रही थी कि वो फिटनेस से जूझ रहे हैं। लेकिन इन खबरों पर विराम लगाते हुए खुद शमी ने अपडेट दिया है और उन्होंने साफ शब्दों में इन खबरों को झूठा और अफवाह बताते हुए खुद को फिट घोषित किया है।
दरअसल, संभावना है कि शमी रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे, जिसके चलते ऐसा हो सकता है।बीसीसीआई उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में मौका ना दे। हालांकि उन्हें आखिरी दो मैचों में मौका दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शमी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह टीम इंडिया में आने से पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे।
शमी को पहले मैच में मिल सकता है आराम
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी के मैच 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। बंगाल का पहला मैच 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के खिलाफ है। शमी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं, इसलिए शमी भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच में नजर नहीं आने वाले हैं।
इसके अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी सीरीज में नहीं खेलेंगे। क्योंकि मौका मिलना मुश्किल है। इसकी वजह दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन है। अय्यर की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला है।
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी मुश्किल
ईशान किशन की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन उन्हें फिलहाल टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है।ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उन्हें इस घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भी तवज्जो ना दिया जाए। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए ईशान ने 2 शतक भी जड़ा था। एक शतक उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में और एक शतक उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में ठोका था। बावजूद इसके उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ ना टेस्ट में और ना ही टी20 श्रृंखला में चयन किया गया।
गौरतलब है कि ईशान और अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है, जिसकी वजह दोनों खिलाड़ियों द्वारा घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना है। हालांकि, अब दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है और दोनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अभी उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की बात करें तो यह लगभग वैसी ही टीम होगी जैसी बांग्लादेश के खिलाफ थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें : MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खबर, IPL 2025 में खेलने को लेकर हो गया ये फैसला