शुभमन गिल की कप्तानी से सुपरस्टार बनकर निकले ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अगले 10 साल तक क्रिकेट पर करेंगे राज

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेल चुके यह तीन खिलाड़ी सुपरस्टार बनकर उभरे हैं, जो आने वाले 10 साल तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते दिखाई देंगे। ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो....

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shubman Gill Under Captain

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है। शुभमन पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं, जबकि रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास भी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है, जबकि उनकी कप्तानी में खेले यह तीन खिलाड़ी सुपर स्टार बनकर निकले हैं और अगले 10 वर्षों तक वह वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते हुए दिखाई देंगे।

गिल की कप्तानी में खेल चुके ये 3 खिलाड़ी बने सुपरस्टार

Shubman Gill Captain

बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेल चुके हैं। भारत ने 2024 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था उस मुकाबले में जहां शुभमन गिल कप्तान थे तो वहीं अभिषेक शर्मा भी उस स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। खास बात यह है कि यह दोनों ही खिलाड़ी पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और दोनों काफी लंबे समय से साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं, जिस तरह का प्रदर्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं उनको देखकर यह साफ हो गया है कि वो भारत के लिए कम से कम 10 साल तक और क्रिकेट खेलने वाले हैं। बता दें कि इस सीरीज में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक ठोका था।

शाहरुख खान को मिल सकता है मौका

शाहरुख खान को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने 4 करोड़ रुपए की कीमत में रिटेन किया था। शाहरुख को उनके लंबे सिक्स लगाने के लिए जाना जाता है। वह अंत में आकर पारी को फिनिश करने की भूमिका बखूबी निभाते रहे हैं। गिल की कप्तानी में भी शाहरुख का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वह आगे भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह जल्द ही न सिर्फ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं बल्कि कम से कम 10 साल तक टीम इंडिया में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

बता दें कि शाहरुख खान न सिर्फ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं बल्कि इसके साथ ही वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। जबकि वह साल 2024 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलते दिखाई दिए थे, तो वहीं इस बार भी वह गिल की कप्तानी में अपना हुनर दिखाने के लिए बेताब होंगे।

साई किशोर की फिरकी करेगी कमाल

भारत के लिए तीन टी20आई मुकाबले खेल चुके साई किशोर भी शुभमन गिल की कप्तानी में खेल चुके हैं। साल 2024 में साई किशोर गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे थे। जबकि इस साल भी साई को गिल की कप्तानी में कमाल दिखाने का मौका मिल सकता है।

28 वर्षीय साई किशोर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वह मिडिल ऑर्डर में आकर टीम को बड़ी विकेट चटकाकर देते हैं। अगर वह घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। जबकि उनके कौशल को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह प्रतिभावान खिलाड़ी कम से कम भारत के लिए 10 साल तक क्रिकेट खेल सकता है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन ली गई टीम इंडिया, शुभमन गिल बने कप्तान, तो ये सीनियर खिलाड़ी उपकप्तान

ये भी पढ़ें- रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-रोहित की जिद्द में चैंपियंस ट्रॉफी में हो गया चयन, एक तो 14 साल से है फ्लॉप

team india Shahrukh Khan abhishek sharma shubman gill Sai Kishore