/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/49X3g9vTEjPU5wOhkcys.png)
Team India: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 2025 बेहद खास रहने वाला है। इस साल टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद तीन वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगी। जबकि 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार क्रिकेट प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है।
इसके बाद भारत में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद है, जबकि टीम इंडिया को इसी साल बांग्लादेश का दौरा भी करना है। टीम इंडिया (Team India) के लिए बांग्लादेश का दौरा बेहद खास रहने वाला है क्योंकि पिछली बार भारत को बांग्लादेश से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी। जबकि इस बार टीम की कमान शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
बीसीसीआई सेलेक्टर्स शुभमन गिल को भारत (Team India) के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं, जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश दौरे पर शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि भारत को यह दौरा अगस्त में करना है और उससे पहले गिल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी के दांव-पेंच भी सीख सकते हैं, जिसके चलते उन्हें उप कप्तान बनाया गया है, जबकि वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए भी दिखाई देंगे।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है उप कप्तान
शुभमन गिल बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजर में टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के उप कप्तान के तौर पर सामने आ रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं। 27 वर्षीय पंत बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए जा सकते हैं। दरअसल पंत के बाद अपनी घरेलू टीम दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस दौरे पर शुभमन गिल टीम के कप्तान होंगे तो वहीं ऋषभ पंत को टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
करुण नायर को मिल सकता है मौका
विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर की जमकर तारीफें हो रही हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ना ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया और ना ही उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज में मौका मिला। करुण करीब 8 साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं और वापसी के हर भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में वापसी का मौका तक नहीं मिल रहा है।
हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि करुण नायर को बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम में स्थान मिल सकता है। दरअसल, करुण इस दौरे पर एक अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए बड़ी पारियां खेल सकते हैं साथ ही उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी प्रभावशाली रहा है, जिसके बाद उन्हें इस दौरे से बाहर करने के लिए बीसीसीआई के पास कोई कारण नहीं है।
भारत की संभावति 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अंशुल कंबोज और मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पक्का संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी