3 भारतीय दिग्गज, जो टीम मैनेजमेंट का होंगे हिस्सा, तो तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी भारत
Published - 04 May 2021, 03:32 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम जब कभी सीमित ओवर के मैचों में खराब प्रदर्शन करती है तो टीम के कप्तानी पर सवाल उठते हैं। लेकिन जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय टीम से खराब प्रदर्शन देखने को मिला तो फैंस ने टीम की कप्तानी नहीं बल्कि टीम की कोचिंग पर सवाल उठाया।
भारत के फ़ैस रवि शास्त्री के नेतृत्व वाली कोचिंग स्टॉफ से काफी खफा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से अक्सर देखने को मिला की खिलाड़ी एक ही जैसी गलती लगातार कर रहे थे। वहीं फील्डिंग में भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा इसे देखते हुए टीम का कोचिंग स्टॉफ बदलने की मांग उठ रही है।
भारतीय फैंस टीम इंडिया के 3 अन्य खिलाड़ियों को टीम के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा बनाना चाहते है। लोगों का मानना है की अगर तीनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते है तो टीम इंडिया तीनों फॉर्मेंट में नंबर वन बन सकत है।
राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच के रूप में देखना चाहते है। अपने दौर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए कई बार संकटमोचक की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ को अगर टीम इंडिया का कोच बनाया जाता है तो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी ऐसी लोगों की उम्मीदें हैं।
राहुल द्रविड के पास अपने कोचिंग के जरिए टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर करने की प्रतिभा है। राहुल द्रविड ने यह इंडिया ए टीम के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा रहते हुए साबित किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कई युवा खिलाड़ी द्रविड़ के कोचिंग की तारीफ कर चुके हैं, वहीं दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी कोचिंग को पसंद करते हैं।
जहीर खान
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को फैंस टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में देखना चाहते है। जहीर खान को आज से कुछ साल पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ का गेंदबाजी सलाहकार के रूप में हिस्सा बनाया गया था, लेकिन फिर वह बाहर हो गए।
जहीर खान के कोचिंग अनुभव की बात करें तो वह फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा है। उनके सलाह से मुंबई के गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है। ऐसे में उम्मीद है की अगर उन्हे भारतीय टीम का कोच बनाया जाता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है।
मोहम्मद कैफ
भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग पिछले कुछ समय से बेहद खराब हो रही है। फिलहाल भारतीय टीम में श्रीधर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि अगर उनके कोचिंग पर नजर डाले तो टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में अगर मोहम्मद कैफ को टीम का फील्डिंग कोच बनाने की मांग हो रही है।
मोहम्मद कैफ अपने समय में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेस्ट फील्डर में शुमार थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम के लिए कई बार कमाल की फील्डिंग की। अगर वह टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बनते है तो टीम इंडिया के फील्डिंग स्तर में सुधार हो सकता है।