IPL 2025 के शुरूआती 5 मैच से ही खुली इन 3 गेंदबाजों की पोल, पूरे सीजन पिटते ही आएंगे नजर, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
Published - 26 Mar 2025, 11:01 AM

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक सभी टीमें अपने पहले मैच खेल चुकी हैं। अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों के 3 गेंदबाजों के परफॉरमेंस की पोल खुल चुकी है। क्योंकि शुरुआती मैचों में ही इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब देखने को मिला है। हालांकि टूर्नामेंट अभी काफी लंबा है, ऐसे में किसी के बारे में कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी। लेकिन इन सबके बावजूद इस बात की पूरी संभावना है कि ये तीन गेंदबाज पूरी लीग में खराब खेल दिखाते नजर आ सकते हैं। अब ये गेंदबाज कौन हैं और इनका प्रदर्शन खराब क्यों हो सकता है। इस पर भी हम रोशनी डालेंगे...?
IPL 2025 में तीन गेंदबाजों की खुली पोल
जोफर आर्चर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच खेला। इस मैच में आर्चर ने 76 रन दिए। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 21, 60, 33, 37 और 55 रन दिए हैं। यानी साफ तौर पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि उनकी फॉर्म सही नहीं है।
मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मोहम्मद सिराज ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 54 रन दिए थे। इतना ही नहीं, उनका पिछला सीजन भी इसी तरह का खराब प्रदर्शन रहा था। ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतर हो। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 9 रहा था।
रसिख दार सलाम
आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025)में अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था। इस मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन आरसीबी के गेंदबाज रसिख दार सलाम का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट लिया था। इतना ही नहीं, पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए: बेरिया भर पैसा लेने वाले ये 5 खिलाड़ी पूरे IPL 2025 सीजन में कटाएंगे नाक, दिखा चुके हैं शुरूआती टीजर
Tagged:
IPL 2025 jofra archer mohammad siraj