हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर इन 3 खूंखार गेंदबाजों पर होंगे मेहरबान, टीम इंडिया में कराएंगे वापसी, एक तो है दूसरा बुमराह

author-image
Nishant Kumar
New Update
T Natarajan , Varun Chakraborty, Umran Malik, team india , Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनना तय है। हाल ही में सीएसी ने उनका इंटरव्यू भी लिया था, जिसमें उन्होंने सभी सदस्यों को प्रभावित किया था। इन बातों के आधार पर संभावना है कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद गंभीर के नाम की आधिकारिक घोषणा कर देगा।

गंभीर के कोच बनने के बाद कई खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है। खासकर तीन ऐसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों को, जो फ्यूचर में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी साबित हो सकते हैं। इनमें से एक गेंदबाज तो ऐसा भी है जो दूसरा जसप्रीत बुमराह साबित हो सकता है, तो आइये जानते हैं कौन हैं ये 3 खतरनाक गेंदबाज?

Gautam Gambhir के कोच बनते ही टीम में वापसी कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही वरुण चक्रवर्ती को फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि वरुण ने भारतीय टीम के लिए मैच खेले हैं। लेकिन उन्हें टीम इंडिया से दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया गया है। अब स्थिति ऐसी है कि चय़नकर्ता उनके नाम पर भी विचार नहीं करते। आपको बता दें कि वरुण 2021 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से इस तरह से बाहर कर दिया गया जैसे उन्होंने भारत के लिए कभी कोई मैच खेला ही न हो। हालांकि अब वरुण ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसके बाद गंभीर उन्हें भारत के लिए मौका दे सकते हैं। वरुण ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में कुल 21 विकेट लिए हैं.

टी नटराजन

वरुण चक्रवर्ती के अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने से टी नटराजन को भी फायदा हो सकता है। उन्हें टीम इंडिया का दूसरा जसप्रीत बुमराह भी माना जाता है। आपको बता दें कि नटराजन जस्सी की तरह ही गेंदबाजी करते हैं। वो यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए खेला था. उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

भारत ने सीरीज जीती थी और नटराजन ने 2 अहम विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनका प्रदर्शन तब देखने को मिला था जब टीम में कोई बड़ा गेंदबाज नहीं था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में भी टी. नटराजन ने कमाल की छाप छोड़ी थी। उन्होंने 15 मैचों में कुल 20 विकेट लिए थे।

उमरान मलिक

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही उमरान मलिक को भी फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि उमरान मलिक पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा थे। पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप तक वे भारत के लिए सभी मैच खेल रहे थे।

लेकिन पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के बाद उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया था। तब से वे लगातार भारतीय टीम से बाहर हैं. वे इस सीजन आईपीएल में भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए। लेकिन जिस तरह की कला उनके पास है, भारत में उनके जैसे गेंदबाज बहुत कम हैं। ऐसे में भारतीय टीम में उन्हें फिर वापसी का मौका मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो गंभीर उन्हें अपने कोचिंग में पूरी तरह से तराशने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हो गया काम तमाम, अब किसी भी हाल में नहीं जीतेगी ट्रॉफी, वजह है खतरनाक

Gautam Gambhir team india Umran malik T. Natarajan Varun Chakraborty