टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत को दोबार एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले आईपीएल होगा. ऐसे में चयनकर्ता आईपीएल की फेवरेट टीम KKR-मुंबई और CSK से 3-3 खिलाड़ियों का चयन कर सकती है. आइए जानते हैं इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन प्लेयर्स को चुना जा सकता है...
Team India टेस्ट सीरीज के बाद खेलेगी 5 T20I
भारतीय टीम को अगले साल टी20 विश्व कप 2026 से पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के साथ टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. भारत को जनवरी में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
जिसकी शुरुआत अक्टूबर-नवंबर में होगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच BGT की तरह कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव की कड़ी चुनौती होगी कि वह विदेश में कंगारू टीम से किस तरह से जीत पाते हैं. उनकी कप्तानी में भारत को अभी जीत ही नसीब हुई है. क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रहेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
KKR-मुंबई और CSK के इन 3-3 खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत में आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास पूरा मौका होगा कि शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की जाए.
ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम से 3 सीनियर प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वहीं केकेआर से श्रेयस अय्यर, वेंकटेस अय्यर, हर्षित राणा पर सबकी नजर रहेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस: सुर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या
केकेआर: श्रेयस अय्यर, वेंकटेस अय्यर, हर्षित राणा
सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल:
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वेंकटेस अय्यर, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये 2 भारतीय खिलाड़ी होंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान, आप भी जान लीजिए नाम