टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस जाएंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर भी नहीं पिघलेगा Ajit Agarkar का दिल, कर देंगे तबाह

Published - 06 Oct 2024, 04:09 AM

Ajit Agarkar ,    prithvi shaw , Yuzvendra Chahal   , Team India

Ajit Agarkar: टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. पहला मैच ग्वालियर में होने वाला है. उससे पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पर दो खिलाड़ियों को बेवजह नजरअंदाज करने का आरोप लग रहा है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. हाल ही में इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान भी खींचा था. लेकिन इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

इन दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया वापसी कराने को तैयार नहीं Ajit Agarkar

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। बेशक उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम इंडिया में मौका दिया था. लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में खेला था. यानी उन्होंने 1 साल से ज्यादा समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.

चहल और शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर

चहल को मौका न देना समझ से परे है. क्योंकि चहल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा था. फिर उससे पहले घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने हर जगह अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन उन्हें भारत के लिए मौका नहीं दिया गया. चहल ही नहीं, पृथ्वी शॉ को भी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली समिति ने नजरअंदाज किया है.

मालूम हो कि शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला था. उसके बाद उन्हें किसी भी मैच में टीम के लिए नहीं चुना गया, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

इन खिलाड़ियों की वजह से दोनों की वापसी मुश्किल लग रही

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही में ईरानी कप में 74 रनों की पारी खेली थी. उससे पहले उन्होंने इंग्लैंड की लिस्ट ए क्रिकेट में रन बनाए थे. यानी उनकी हालिया फॉर्म ठीक है. लेकिन सिलेक्टर (Ajit Agarkar) ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. हालांकि शॉ और चहल को टीम इंडिया में मौका न देना समझ में आता है.

क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है. मालूम हो कि टीम इंडिया में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इन दोनों के रहते शॉ की टीम इंडिया में वापसी किसी भी फॉर्मेट के लिए मुश्किल है. इसी तरह चहल की वापसी भी कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई की वजह से मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: कप्तानी के घमंड में अपने इशारों पर खिलाड़ियों को नचाने वाले इस क्रिकेटर का बुरा हो गया है हाल, अब खुद Ajit Agarkar की बन गया है कठपुतली

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर