शुभमन गिल की कप्तानी में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 2 होनहार खिलाड़ी, एक भी मैच की प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad , Tushar Deshpande , Shubman Gill , ind vs zim

Shubman Gill: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेगी। जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहली बार किसी सीरीज में शुभमन गिल को भारत की कप्तानी मिली है। ऐसे में उनकी कप्तानी पर सभी की नजरे रहेंगी।

साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वह किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरते हैं। यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि प्लेइंग 11 में कौन जगह बना पाएगा। लेकिन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो खिलाड़ियों को मौका मिलना संभव है। कौन हैं ये दो खिलाड़ी और क्यों नहीं मिलेगा मौका, आइए आपको बताते हैं?

Shubman Gill की कप्तानी में इन दो खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल?

ऋतुराज गायकवाड़

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ को शायद ही मौका मिले। क्योंकि इसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका बैटिंग ऑर्डर हो सकता है। आपको बता दें कि ऋतुराज हर फॉर्मेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का बतौर ओपनिंग खेलना तय है।

वहीं दूसरे ओपनर के तौर पर भारत की पहली पसंद यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा हो सकते हैं। ऐसे में ऋतुराज को मौका मिलना मुश्किल है। अगर उनके हालिया आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो गायकवाड़ ने 11 मैचों में 60.11 की औसत और 147.01 की स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े थे।

तुषार देशपांडे

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा तुषार देशपांडे को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिलने की संभावना कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद पहले से ही टीम इंडिया के पास तीन गेंदबाज हैं, जिन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है।

वजह ये नहीं कही जा सकती कि तुषार देशपांडे टैलेंटेड नहीं है, लेकिन खलील अहमद से लेकर मुकेश कुमार, आवेश खान समेत ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। अगर आईपीएल 2024 में तुषार देशपांडे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 28 की औसत और 8 की इकॉनमी से कुल 17 विकेट लिए हैं।

जिम्बाब्वे सीरीज के खिलाफ अपडेट की गई भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे।

ये भी पढ़ें : किसी ने डबल सेंचुरी, तो किसी ने ठोका शतक, भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पुरूषों को भी छोड़ा, एक ही मैच में बनाए 600 से ज्यादा रन

shubman gill Ruturaj Gaikwad IND vs ZIM Tushar Deshpande