टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले साल जून में होने वाला है. टूर्नामेंट की मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपी गई है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में अभी से ही जुट चुकी है. कई टीमों में विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री कराई जा रही है.
हाल ही में वेस्टइंडिज़ क्रिकेट बोर्ड नें अपनी टीम में आंद्रे रसेल की दो साल बाद टी-20 टीम में शामिल किया है. हालांकि सिर्फ रसेल ही नहीं बल्कि दो ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो आने वाले टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)में अपने देश के लिए संन्यास से यू-टर्न से सकते हैं. लिस्ट में एक वेस्टइंडीज़ तो दूसरा साउथ अफ्रीका का दिग्गज माना जाता है.
फाफ डु प्लेसिस
39 साल के फाफ डु प्लेसिस इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले चुके हैं. हालांकि वे दुनिया की कई लीगों में हिस्सा लेते हैं और कमाल का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा आरीसीबी से वे कप्तानी भी संभालते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच 1 दिसंबर 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि आगमी टी-20 विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका उनकी टीम में वापसी करा सकता है.
क्योंकि फाफ डु प्लेसिस का बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है. वे अबु धाबी टी-10 का हिस्सा हैं, जहां पर वे रनों का अंबार लगा रहे हैं. वे दिल्ली बुल्स के खिलाफ धुआंदार 30 रन, अबु धाबी के खिलाफ 29, जबकि चेन्नई ब्रेवेस के खिलाफ 31 रनों की पारी खेल चुके हैं. संन्यास के बाद उनकी बल्लेबाज़ी में कोई भी कमीं नहीं आई हैं. इस लिहाज़ से वे एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट का रुख कर सकते हैं.
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज़ के 40 साल के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी साल 2021 में इंटरनेशल मंच से दूरी बना ली. अब वे दुनिया की मुखतलिफ फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेलते हैं. ब्रावो भी इन दिनों अबु धाबी लीग टी-10 लीग में दिल्ली बुल्स की ओर से हिस्सा ले रहे हैं, जहां पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. वे लगभग सभी मैच में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इस लीग में अब तक 6 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड उन्हें साल 2024 विश्व कप के लिए एक मौका दे सकती है और टीम में वापसी करा सकती है.
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का टी-20 करियर
फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 50 टी-20 मैच खेलते हुए 35.53 की औसत के साथ 1528 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 1 शतक के अलावा 10 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं ड्वेन ब्रावो की बात करें तो उन्होंने 91 मैच में 22.01 की औसत के साथ 1255 रन बनाने के साथ-साथ 78 विकेट भी चटकाएं हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच