गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिला. उनके राज में कई युवा खिलाड़ियों को चांस मिला. जबकि आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सुर्खिया बटोरने वाले खिलाड़ियों को पर भी गंभीर ने अपना प्यार लुटाया और डेब्यू मौका दिया. लेकिन, भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों ने पूरी तरह से निराश किया. उसके बावजूद भी वह खिलाड़ी भारतीय में वापसी का सपना देख रहे हैं. एक खिलाड़ी को खराब फिटनेस की वजह से रणजी से बाहर कर दिया. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिनकी इस जिद को तो हेड कोच भी पूरी नहीं करेंगे...
Gautam Gambhir हरगिज नहीं देंगे वापसी का चांस!
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. क्योंकि, भारत ने अपने घर में पिछले 24 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को साल 2000 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. ऐसे में गंभीर की पूरी कोशिश होगी कि शानदार फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स को मौका दिया. ऐसे में टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहे पृथ्वी शॉ और केएस भरत को बिल्कुल भी मौका नहीं देना चाहेंगे.
पृथ्वी शॉ खराब फिटनेस के चलते रणजी से निकाला
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेली थी. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठी. लेकिन, भारत में जब उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला तो उनका बल्ला शांत रहा.
उन्होंने पिछली 5 पारियो में 4, 12, 7, 1 और 39 रनों की पारी खेली. इतना ही नहीं उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 के सीजन से बाहर भी कर दिया. उनके बाहर करने की वजह काफी चौकाने वाली थी. जिसमें बताया गया कि उनका वजन बढ़ रहा है. जिसके बाद शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह जीम में वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आए.
मौका मिलने पर केएस भरत नहीं बना पाते रन
इस लिस्ट में दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है. उन्हें टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए कीपिंग करते हुए देखा जाता है. लेकिन, ऋषभ पंत की वापसी के बाग भरत का पत्ता कट गया है. हालांकि उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी मौके दिए गए. लेकिन, वह उनका मौका फायदा नहीं उठा पाए. आप उनके इन आकंड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि बता दि केएल भरत ने 7 टेस्ट 12 पारियों में 20.09 की खराब औसत से सिर्फ 221 रन बनाए हैं. इन खराब आकंड़ों के बाद उनकी वापसी टीम इंडिया में संभव नहीं दिख रही है.